ड्रग्स मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए अरमान कोहली
अभिनेता अरमान कोहली की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। जब से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने उन्हें ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है, वह लगातार सुर्खियों में हैं। इस मामले में उन्हें राहत मिलती नहीं दिख रही है। अब खबर है कि मुंबई की एक अदालत ने अरमान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अरमान को मुंबई में उनके घर से ड्रग्स की जब्ती के बाद गिरफतार किया गया था। आइए पूरी खबर जानते हैं।
अभिनेता ने खुद पर लगे आरोपों को बताया गलत
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक मुंबई की एक अदालत ने कोहली को 1 सितंबर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कोर्ट से बाहर निकलते कोहली ने कहा कि उनपर जो आरोप लगे है, वो गलत हैं और समय आने पर वह प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सबके सामने अपने पक्ष रखेंगे। NCB ने मुंबई में कोहली को उनके आवास पर 28 अगस्त को छापेमारी कर गिरफ्तार किया था। उनपर NDPS कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पहली बार सवालों के घेरे में नहीं हैं अरमान कोहली
यह पहली बार नहीं है, जब अरमान कोहली सवालों के घेरे में हैं। वह इससे पहले भी विवादों से घिरे रहे हैं। 2018 में आबकारी विभाग ने घर पर अधिक शराब की बोतलें रखने पर अरमान कोहली को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा 2018 में उनपर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था। अरमान के खिलाफ एक फीमेल फैशन डिजाइनर ने दुर्व्यवहार करने का मामला भी दर्ज करवाया था।
बीते दिनों ड्रग्स मामले में अभिनेता गौरव दीक्षित की भी हुई थी गिरफ्तारी
पिछले दिनों अभिनेता गौरव दीक्षित के घर से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था। एक्टर एजाज खान ने पूछताछ में गौरव दीक्षित का नाम लिया लिया था, जिनकी निशानदेही पर यह कार्रवाई की गई थी। NCB ने इस साल अप्रैल में गौरव के घर छापेमारी की थी, जहां से MD, MDMA और चरस बरामद होने की बात कही गई थी। बताया गया था कि अभिनेता चार महीने से फरार चल रहे थे।
31 मार्च को NCB के हत्थे चढ़े थे एजाज
NCB ने 31 मार्च को एजाज खान को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। ड्रग्स तस्कर शादाब बटाटा से पूछताछ के दौरान एजाज का नाम सामने आया था। पहले बटाटा की गिरफ्तारी हुई, जिसके बाद जांच एजेंसी ने एजाज से पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया। NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया था कि शादाब बटाटा केस में एजाज के शामिल होने का पता चला है और निश्चित तौर पर उन पर गंभीर आरोप हैं।
सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड में हुआ था ड्रग रैकेट का भंडाफोड़
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से NCB बॉलीवुड और टीवी के कलाकारों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इस मामले में पहले भी कई गिरफ्तारी और पूछताछ हो चुकी है। बॉलीवुड के बड़े कलाकारों के साथ टीवी सितारों पर भी NCB का शिकंजा कसा है। बॉलीवुड में ड्रग्स का तिलिस्म सुशांत केस की जांच करते-करते टूटा था। इस मामले में सबसे पहले सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हुई थी।