
ड्रग्स मामले में NCB ने किया रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल जुड़ने के बाद रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें और बढ़ गई थीं। ड्रग्स से जुड़े मामले की जांच करते हुए आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया को गिरफ्तार कर लिया है।
पिछले तीन दिनों से लगातार रिया से पूछताछ की जा रही थी। आज रिया से आखिरी चरण की पूछताछ की गई। रिपोर्ट्स के अनुसार NCB को रिया के खिलाफ कुछ सबूत भी मिले हैं।
आरोप
रिया पर ड्रग्स खरीदने और बेचने का आरोप
आज रिया जब NCB दफ्तर पूछताछ के लिए पहुंची तो कुछ ही घंटों में उनकी निजी कार को वापिस भेज दिया गया था। तभी से रिया की गिरफ्तारी के कयास लगाए जाने लगे।
रिया पर ड्रग्स खरीदने, बेचने और इस्तेमाल करने का आरोप है। रिपोर्ट्स है कि वह सुशांत को भी ड्रग्स देती थीं।
इससे पहले रिया के रविवार को गिरफ्तार होने की भी आशंका जताई जा रही थी। हालांकि, उस समय बात सिर्फ पूछताछ तक ही सीमित रह गई।
पूछताछ
रिया और तीनों गिरफ्तार किए आरोपियों से आमने-सामने हुई पूछताछ
NCB ने रिया से रविवार को छह घंटे और सोमवार को आठ घंटे तक लंबी पूछताछ करने के बाद आज भी उन्होंने रिया को पूछताछ के लिए बुलाया था।
इस दौरान पिछले ही दिनों गिरफ्तार किए गए उनके छोटे भाई शौविक चक्रवर्ती, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और निजी स्टाफ दीपेश सावंत को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई।
जिसके बाद अब रिया को NDPS एक्ट 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
मेडिकल जांच
रिया की करवाई जाएगी मेडिकल जांच
रिया की गिरफ्तारी की सभी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद NCB के उप निदेशक केपीएस मल्होत्रा रिया को लेकर आधिकारिक तौर पर जानकारी दे दी है।
इसके बाद आज ही उनका मेडिकल टेस्ट और कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार आज ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिया की अदालत में पेशी होने वाली है। जहां NCB अदालत से रिया के रिमांड की मांग करने वाली है।
बॉलीवुड हस्तियां
25 हस्तियां होंगी NCB के समक्ष हाजिर
गौरतलब है कि रिया ने NCB को पूछताछ के दौरान 25 ऐसी फिल्मी हस्तियों के नाम भी बताए जो किसी न किसी तरह से ड्रग्स मामले में शामिल हैं।
उन्होंने उन बॉलीवुड पार्टियों के नामों का भी खुलासा किया है जहां खुलेआम ड्रग्स का इस्तेमाल किया जाता है।
अब रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि NCB जल्द ही इन 25 फिल्मी सितारों को पूछताछ के लिए समन भेजेंगी।
गिरफ्तारी
रिया ने पहले भाई शौविक हुए थे गिरफ्तार
रिया ने पहले चार सितंबर को उनके भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को भी ड्रग्स मामले में NCB ने गिरफ्तार किया था। रिया की तरह इन पर भी NDPC एक्ट के की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
इनके अलावा जैद विलात्रा और अब्दुल बासित परिहार नाम के दो व्यक्तियों का भी ड्रग्स से कनेक्शन बताते हुए गिरफ्तारी हो चुकी है।
रिया इस मामलें में गिरफ्तार होने वालीं दसवीं आरोपी है।
खुशी
रिया की गिरफ्तारी से खुश सुशांत का परिवार
रिया की गिरफ्तारी से जहां सुशांत के फैंस के बीच खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। वहीं, अभिनेता के परिवार ने सुकून की सांस ली है। सुशांत की बहन ने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'भगवान हमारे साथ है।'
जबकि रिया के वकील का कहना है कि तीन एजेंसियां एक महिला के पीछे पड़ गई हैं। क्योंकि वह महिला एक ड्रग एडिक्ट से प्यार करती थीं और उसने अपनी मानसिक स्थिति की वजह से आत्महत्या कर ली।
ट्विटर पोस्ट
देखिए सुशांत की बहन श्वेता का ट्वीट
🙏🔱🙏 #GodIsWithUs
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) September 8, 2020