ड्रग्स मामला: NCB ने अभिनेता गौरव दीक्षित को किया गिरफ्तार, घर से बरामद हुए थे ड्रग्स
क्या है खबर?
बॉलीवुड ड्रग मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(NCB) की जांच जारी है। इंडस्ट्री में फैले नशे के कारोबार को लेकर NCB ने अब एक और कार्रवाई की है।
NCB ने अभिनेता गौरव दीक्षित को गिरफ्तार कर लिया है। कुछ समय पहले अभिनेता के घर से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए गए थे।
एक्टर एजाज खान ने पूछताछ में गौरव का नाम लिया लिया था, जिनकी निशानदेही पर यह कारवाई की गई है।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
रिपोर्ट
कोर्ट में पेश कर गौरव की कस्टडी की मांग करेगी NCB
ईटाइम्स के अनुसार NCB ने इस साल अप्रैल में गौरव के घर छापेमारी की थी, जहां से MD, MDMA और चरस बरामद होने की बात कही गई थी। उस दौरान गौरव घर पर मौजूद नहीं थे, NCB को फ्लैट पर देखकर वह नीचे से ही भाग गए थे।
अन्य रिपोर्ट के अनुसार, NCB अधिकारी ने कहा कि अभिनेता को कोर्ट में पेश कर कस्टडी की मांग की जाएगी। गौरव की गिरफ्तारी एजाज खान से पूछताछ के आधार पर हुई है।
गिरफ्तारी
31 मार्च को NCB के हत्थे चढ़े थे एजाज
NCB ने 31 मार्च को एजाज खान को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। ड्रग्स तस्कर शादाब बटाटा से पूछताछ के दौरान एजाज का नाम सामने आया था।
पहले बटाटा की गिरफ्तारी हुई, जिसके बाद जांच एजेंसी ने एजाज से पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया।
NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया था कि शादाब बटाटा केस में एजाज के शामिल होने का पता चला है और निश्चित तौर पर उन पर गंभीर आरोप हैं।
पर्दाफाश
सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड में हुआ था ड्रग रैकेट का भंडाफोड़
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से NCB बॉलीवुड और टीवी के कलाकारों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इस मामले में पहले भी कई गिरफ्तारी और पूछताछ हो चुकी है।
बॉलीवुड के बड़े कलाकारों के साथ टीवी सितारों पर भी NCB का शिकंजा कसा है। बॉलीवुड में ड्रग्स का तिलिस्म सुशांत केस की जांच करते-करते टूटा था।
इस मामले में सबसे पहले सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हुई थी।
परिचय
जानिए गौरव दीक्षित के बारे में
भोपाल के रहने वाले गौरव ने पावर इलेक्ट्रिकल में इंजीनियरिंग की डिग्री ली है। बाद में उन्होंने मॉडलिंग शुरू की और अभिनेता बन गए। गौरव को फिल्मों, धारावाहिकों और विज्ञापनों में अभिनय के लिए जाना जाता है।
IMDb के अनुसार, उन्होंने 'हैप्पी भाग जाएगी', 'हैप्पी फिर भाग जाएगी', 'दहेक: ए रेस्टलेस माइंड', 'द मैजिक ऑफ सिनेमा' और 'गंगा के पार सैयां हमार' जैसी फिल्मों में काम किया है।
गौरव टीवी शो 'सीता और गीता' में भी नजर आ चुके हैं।