क्या रणबीर और आलिया इस साल करने वाले हैं शादी? लारा दत्ता ने कही ये बात
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को बॉलीवुड का एक खूबसूरत कपल माना जाता है। दोनों कलाकारों ने कई मौकों पर अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बातें की हैं। हालांकि, उन्होंने अपनी शादी की योजनाओं के बारे में कुछ खास नहीं बताया है। इसके बावजूद अबतक कई बार उनकी शादी की अफवाहें सामने आ चुकी हैं। अब अभिनेत्री लारा दत्ता ने खुलासा किया है कि रणबीर और आलिया इस साल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
मुझे विश्वास है कि रणबीर व आलिया इस साल शादी करेंगे- लारा
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए लारा ने कहा कि रणबीर और आलिया इस साल शादी कर सकते हैं। लारा ने बताया, "मुझे विश्वास है कि रणबीर और आलिया इस साल शादी करने वाले हैं।" साथ ही लारा ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि वर्तमान पीढ़ी के कौन कलाकार एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। सार्वजनिक मंचों पर रणबीर बहुत कम अपने रिलेशनशिप के बारे में चर्चा करते हैं।
कोरोना महामारी नहीं आती, तो हो जाती कपल की शादी- रिपोर्ट
पूर्व फिल्म पत्रकार राजीव मसंद के साथ एक इंटरव्यू में रणबीर ने अपनी शादी की योजनाओं के बारे में खुलासा किया था। उन्होंने कहा था, "मेरी और आलिया की बहुत पहले ही शादी हो चुकी होती, यदि कोरोना महामारी ने हमारे जीवन को प्रभावित नहीं किया होता। मैं कुछ भी कह कर इसका मजाक नहीं बनाना चाहता। मैं अपने जीवन में बहुत जल्द अपनी शादी के प्लान को पूरा करना चाहता हूं।"
2017 से रिलेशनशिप में हैं रणबीर और आलिया
रणबीर और आलिया 2017 से रिलेशनशिप में हैं। इन दोनों कलाकारों के परिवार वालों को भी इस बात की जानकारी है। आलिया को अक्सर रणबीर की मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ घूमते हुए देखा गया है। वहीं, रणबीर को भी आलिया की बहन शाहीन भट्ट और मां सोनी राजदान के साथ समय बिताते हुए देखा गया है। 2017 में अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर दोनों के बीच प्यार पनपा था।
रणबीर और आलिया की आगामी फिल्में
रणबीर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भी नजर आएंगी। रणबीर करण मल्होत्रा की 'शमशेरा' में दिखेंगे। उन्हें फिल्म 'एनिमल' में भी देखा जाएगा। वहीं, आलिया फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में नजर आने वाली हैं। वह करण जौहर की 'तख्त' में भी दिखेंगी। उन्हें करण की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा जाएगा। वह अपनी फिल्म 'डार्लिंग्स' को लेकर भी चर्चा में हैं।