क्या अगले साल शादी करने जा रहे हैं आलिया और रणबीर?
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की खबरें अब तक कई बार सामने आ चुकी हैं। हाल ही में जब आलिया से पूछा गया था कि क्या वह अगले साल शादी करने वाली हैं तो उन्होेंने इसके जवाब मेें ना कहा था। लेकिन हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया और रणबीर अगले साल ही शादी करने जा रहे हैं। ऐसे में हो सकता है कि बहुत जल्द रणबीर-आलिया के फैन्स को इनकी शादी की खुशखबरी मिल सकती है।
अगले साल कर सकते हैं रणबीर-आलिया शादी
रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर और आलिया अगले साल शायद सर्दी के मौसम में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। बॉलीवुड हंगामा के सोर्स के मुताबिक, अगले साल सर्दियों तक रणबीर-आलिया को अपने पेंडिग कामों को पूरा कर लेने की उम्मीद है। इसके लिए उन्हें अपनी अंडरप्रोड्क्शन फिल्मों को भी पूरा करना होगा। दोनों के पास इस समय 'ब्रह्मास्त्र' के अलावा और भी प्रोजेक्ट्स हैंं। ऐसे में शादी से पहले रणबीर-आलिया को सारे पेंडिग काम निपटाने होंगे।
शादी के लिए नवंबर-दिसंबर, 2020 तक करना होगा इंतजार
सोर्स के मुताबिक, दोनों में से आलिया ज्यादा बिज़ी हैं। ऐसे में शादी के लिए रणबीर-आलिया को नवंबर-दिसबंर, 2020 तक इंतजार करना होगा। फिल्मों की बात करें तो रणबीर और आलिया इस समय 'ब्रह्मास्त्र' में साथ काम कर रहेे हैं। इसके अलावा रणबीर, यशराज के साथ 'शमसेरा' कर रहे हैं। इसमें रणबीर के साथ वाणी कपूर हैं। वहीं, आलिया अपने पिता महेश भट्ट की 'सड़क 2' और संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का हिस्सा हैं।
कहां होगी रणबीर और आलिया की शादी?
रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि रणबीर और आलिया का कार्यक्रम भारत के बाहर ही संपन्न किया जाने वाला है क्योंकि दोनों ही अनावश्यक अटेंशन नहीं चाहते हैं। शादी में खास लोगों को ही आमंत्रित किया जाएगा।
'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के दौरान रणबीर-आलिया ने डेट करना किया था शुरू
रणबीर और आलिया ने 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। हालांकि, दोनों ने ही अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात नहीं की है। लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते से इनकार भी नहीं किया है। वहीं, दोनों के परिवारों के परिवार भी इस रिश्ते से काफी खुश हैं। रणबीर के परिवार के साथ आलिया को कई बार स्पॉट किया जा चुका है। वहीं, आलिया के परिवार के साथ रणबीर की अच्छी बॉन्डिग हैं।
दीपिका ने दिया था आलिया-रणबीर की शादी का हिंट
वहीं, कुछ दिन पहले मजाक में रणबीर की अच्छी दोस्त और एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण ने "खुलासा" किया था कि आलिया शादी करने जा रही हैं। दरअसल, फिल्म कंपेनियन के साथ बातचीत के दौरान दीपिका-आलिया और विजय देवकोंडा सहित कई सितारें मौजूद थे। विजय ने खुलासा करते हुए बताया था कि दीपिका-आलिया उनका क्रश रहीं हैं। विजय ने कहा था कि दीपिका की शादी हो चुकी है। वहीं, दीपिका ने कहा था कि आलिया भी शादी करने जा रही हैं!