हिंदी सिनेमा के अब तक के सबसे महंगे डांस नंबर का हिस्सा बन सकती हैं आलिया
फिल्म 'RRR' पिछले काफी समय से सुर्खियों में है और हो भी क्यों ना, इस फिल्म से कई बड़े सितारे जो जुड़े हैं। यह इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके जरिए आलिया भट्ट साउथ में कदम रख रही हैं। अब जो खबर आ रही है, उससे बेशक आलिया के फैंस खुशी से झूम उठेंगे। खबर है कि इस फिल्म में आलिया पर फिल्माया जाने वाला डांस नंबर अब तक का सबसे महंगा डांस सीक्वेंस होगा। आइए पूरी खबर जानते हैं।
किसी फिल्म में नहीं देखा होगा इतना भव्य डांस नंबर
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक इस गाने पर तकरीबन 3 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। निर्देशक एस.एस राजमौली ने आलिया के साथ एक भव्य डांस नंबर प्लान किया है, जो कि अब तक का सबसे महंगा डांस नंबर होने वाला है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इतना ग्रैंड डांस सीक्वेंस दर्शकों ने किसी हिंदी फिल्म में नहीं देखा होगा। चाहे फिर वो संजय लीला भंसाली की 'देवदास' या राजमौली की फिल्म 'बाहुबली' ही क्यों ना हो।
जल्द ही हैदराबाद में गाने की शूटिंग करेंगी आलिया
इस गाने में कलाकारों के कपड़े ही एक करोड़ रुपये के बताए जा रहे हैं। इसे एक एकड़ में फैले क्षेत्र में शूट किया जाएगा। इस डांस सीक्वेंस में आलिया के साथ रामचरण तेजा और जूनियर एनटीआर भी होंगे। आलिया इस महीने के अंत में हैदराबाद पहुंचेंगी, जहां वह इस गाने को शूट करेंगी। उन्हें इस गाने के बारें में कुछ भी जानकारी देने से मना किया गया है। हालांकि, आलिया के करीबी दोस्त ने यह खुलासा कर दिया है।
फिल्म में सीता की भूमिका निभा रहीं आलिया
आलिया फिल्म में सीता का किरदार निभा रही हैं। इसमें उनकी जोड़ी राम चरण तेजा के साथ बनी है, जो इसमें तेलुगु स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम का किरदार निभाएंगे। यह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दो ऐसे गुमनाम हीरो की कहानी है, जिन्होंने पहले नवाब और फिर ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जंग छेड़ी थी। फिल्म में अजय देवगन और कुछ नामचीन विदेशी कलाकार भी दिखेंगे। मूल रूप से तेलुगु में बन रही यह फिल्म हिंदी समेत 10 भाषाओं में रिलीज होगी।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगी आलिया
आलिया जल्द ही फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में नजर आएंगी। उनकी इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है। वह अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर के साथ काम कर रही हैं। आलिया करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त' में भी एक अहम भूमिका निभाएंगी।वह करण की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में भी दिखाई देंगी। आलिया फिल्म 'डार्लिंग्स' का हिस्सा हैं, जो उनके होम प्रोडक्शन के बैनर तले बन सकती है।