संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बैजू बावरा' से बाहर हो सकते हैं रणबीर कपूर
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर इस साल कई फिल्मों को लेकर व्यस्त रहेंगे। हाल में खबर आई थी कि वह मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बैजू बावरा' में अहम भूमिका निभाएंगे।
अब जानकारी सामने आ रही है कि रणबीर ने इस फिल्म से बाहर होने का फैसला किया है।
इस साल की शुरुआत तक यह लगभग पक्का था कि अभिनेता रणबीर क्लासिक फिल्म 'बैजू बावरा' की रीमेक में काम करेंगे।
रिपोर्ट
फिल्म को लेकर दुविधा में थे रणबीर
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर ने 'बैजू बावरा' को छोड़ने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि रणबीर इस फिल्म को लेकर काफी दुविधा में थे।
सूत्र ने कहा, "रणबीर ने भंसाली और फिल्म की टीम को अपने कंफ्यूजन के बारे में बताया था। वह 'बैजू बावरा' और उनकी झोली में आई एक और धर्मा प्रोजेक्ट को लेकर आश्वस्त नहीं थे। रणबीर अब भंसाली के साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक नहीं हैं।"
पुराना अनुभव
'सांवरिया' में भंसाली के साथ काम करने का नहीं रहा अच्छा अनुभव
सूत्र ने आगे बताया कि बहुत कम लोग जानते हैं कि 'सांवरिया' के दौरान भंसाली के साथ काम करने का रणबीर का बहुत अच्छा अनुभव नहीं था।
उन्होंने इस फिल्म के बाद भंसाली के साथ कोई फिल्म नहीं की है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस बात की अधिक संभावना है कि रणबीर इस प्रोजेक्ट से बाहर हो सकते हैं।
बताया जा रहा है कि फिल्म को लेकर अभी कोई पेपरवर्क नहीं हुआ था।
जानकारी
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
हाल में कार्तिक आर्यन को भंसाली के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया था। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म में रणबीर को कार्तिक आर्यन रिप्लेस कर सकते हैं।
इस संबंध में सूत्र ने कहा, "कार्तिक भंसाली के कार्यालय में सिर्फ एक नियमित मुलाकात के लिए पहुंचे थे। उन्हें अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं दिया गया है।"
फिल्म में आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और अजय देवगन लीड रोल में नजर आ सकते हैं।
कहानी
1952 में आई 'बैजू बावरा' की कहानी
इस फिल्म की कहानी 1952 में आई क्लासिक फिल्म 'बैजू बावरा' पर आधारित होगी। 'बैजू बावरा' एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन विजय भट्ट ने किया था।
यह फिल्म 1952 में रिलीज हुई थी और इसमें मीना कुमारी और भारत भूषण जैसे कलाकार नजर आए थे।
फिल्म एक संगीतकार के जीवन पर आधारित है, जो अपने पिता की मृत्यु का बदला अकबर के दरबार के नवरत्नों में से एक 'तानसेन' से लेता है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में दिखेंगे रणबीर
रणबीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले दिनों में उन्हें कई फिल्मों में देखा जा सकता है। रणबीर अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर चर्चा में हैं।
इसके बाद वह करण मल्होत्रा की 'शमशेरा' में दिखेंगे। इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त और वाणी कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। इसके अलावा वह फिल्म 'एनिमल' मे नजर आएंगे।
उन्हें लव रंजन की फिल्म में भी देखा जा सकता है।