'चकदा एक्सप्रेस' के लिए दुनिया के टॉप-4 क्रिकेट स्टेडियमों में शूटिंग करेंगी अनुष्का
मौजूदा दौर में क्रिकेट पर आधारित बायोपिक फिल्मों की बाढ़ सी आ गई है। कई क्रिकेट खिलाड़ियों पर बायोपिक बनाने का काम चल रहा है। बहुत जल्द भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक दर्शकों के बीच आ सकती है। झूलन की बायोपिक का शीर्षक 'चकदा एक्सप्रेस' रखा गया है और इसमें अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका निभाएंगी। खबरों की मानें तो वह इस फिल्म के लिए दुनिया के टॉप-4 क्रिकेट स्टेडियमों में शूटिंग करेंगी।
UK के लॉर्ड्स और हेडिंग्ले स्टेडियम में शूटिंग करेंगी अनुष्का
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 'चकदा एक्सप्रेस' के लिए अनुष्का दुनिया के टॉप-4 क्रिकेट स्टेडियमों में अपनी शूटिंग पूरी करेंगी। खबरों की मानें तो वह यूनाइटेड किंगडम (UK) में स्थित क्रिकेट के लोकप्रिय मैदान लॉर्ड्स स्टेडियम में इस प्रोजेक्ट को शूट करेंगी। इसके अलावा वह शूटिंग के लिए UK के एक और स्टेडियम हेडिंग्ले स्टेडियम का रुख कर सकती हैं। फिल्म को भारत के टॉप स्टेडियमों में भी फिल्माने की योजना बन रही है।
यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने क्लीन स्लेट फिल्म्स के साथ की डील
एक सूत्र ने कहा, "यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने कर्णेश शर्मा की क्लीन स्लेट फिल्म्स के साथ एक नए स्पॉन्सरशिप डील की घोषणा की है, जो 2022 के सीजन के लिए हेडिंग्ले में मुख्य प्रायोजक के रूप में नजर आएगा। इसलिए, यह निश्चित है कि अनुष्का इस प्रतिष्ठित स्टेडियम में शूटिंग करेंगी।" सूत्र का कहना है कि झूलन के क्रिकेट करियर को देखते हुए उम्मीद है कि कुछ बड़े क्रिकेट स्टेडियमों में शूटिंग होगी।
'चकदा एक्सप्रेस' के लिए मेकर्स नहीं छोड़ेंगे कोई कसर- सूत्र
सूत्र ने आगे बताया, "अनुष्का की फिल्मों को हमेशा बड़े पैमाने पर बनाया गया है। कर्णेश और अनुष्का चाहते हैं कि 'चकदा एक्सप्रेस' एक महिला खिलाड़ी पर आधारित एक निर्णायक बायोपिक बने। इस प्रकार यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी कि फिल्म में काम कर रहीं अनुष्का दुनियाभर के दर्शकों के लिए एक बड़ा चर्चा का विषय बने।" बता दें कि कर्णेश अनुष्का के भाई हैं और वर्तमान में क्लीन स्लेट फिल्म्स के सर्वेसर्वा हैं।
आखिरी बार 2018 में आई 'जीरो' में दिखी थीं अनुष्का
प्रोसित रॉय 'चकदा एक्सप्रेस' का निर्देशन कर रहे हैं, जबकि कर्णेश फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। वहीं, अभिषेक बनर्जी ने फिल्म का लेखन किया है। फिल्म के लिए अनुष्का काफी मेहनत कर रही हैं और वह इसके लिए ट्रेनिंग भी ले रही हैं। उन्हें 2018 में फिल्म 'जीरो' में देखा गया था। इसके बाद से अनुष्का किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं। उम्मीद है कि पर्दे पर उनकी वापसी दमदार होगी।
शानदार रहा झूलन का क्रिकेट करियर
झूलन के क्रिकेट करियर की बात करें तो उनकी पहचान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंड क्रिकेटर के रूप में रही है। वह भारत की राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान भी हैं। अगस्त, 2018 में उन्होंने T-20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने 2007 में 'आईसीसी वूमन प्लेयर ऑफ द ईयर' का खिताब अपने नाम किया था। 2011 में उन्होंने सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के लिए एमए चिदंबरम ट्रॉफी जीती थी।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
क्रिकेट पर आधारित '83' हाल में रिलीज हुई है। इस फिल्म में पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को केंद्र में रखा गया था। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली की बायोपिक भी जल्द आ सकती है।