द हंड्रेड: 03 अगस्त से शुरू होगा दूसरा सीजन, लॉर्ड्स में खेला जाएगा फाइनल
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने घोषणा की है कि 'द हंड्रेड' लीग का दूसरा संस्करण अगस्त-सितंबर में खेला जाएगा। 03 अगस्त से पुरुषों के मैच शुरू होंगे, जिसमें पहला मैच गत विजेता सदर्न ब्रेव और वेल्श फायर के बीच होगा। वहीं महिलाओं के मैच 11 अगस्त से शुरू होंगे, जिसमें पहला मुकाबला गत चैंपियन ओवल इनविंसिबल और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के बीच होगा। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
राष्ट्रमंडल खेलों के चलते एक हफ्ते देर से शुरू होंगे महिलाओं के मैच
महिला क्रिकेट को 2022 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों (28 जुलाई से 8 अगस्त) में शामिल किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप 'द हंड्रेड' में महिलाओं के लिए प्रतियोगिता देर से शुरू होगी। इसका मतलब यह भी है कि वे पुरुषों की तुलना में कम ग्रुप स्टेज मैच खेल खेलेंगे। बता दें महिला वर्ग की प्रत्येक टीम केवल छह ग्रुप मैच खेलेगी जबकि पुरुष टीम आठ ग्रुप मैचों में हिस्सा लेंगी।
03 सितंबर को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 31 अगस्त को खेला जाएगा। महिला और पुरुष वर्ग में ग्रुप स्टेज के समापन के बाद तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें 02 सितंबर को एजेस बाउल स्टेडियम में एलिमिनेटर मुकाबले में भिड़ेंगी। एलिमिनेटर को जीतने वाली टीम फिर 03 सितंबर को लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खिताबी मुकाबले में खेलेगी।
द हंड्रेड ने खेल की लोकप्रियता में इजाफा किया है- संजय पटेल
पहले संस्करण में ओवल इनविंसिबल्स ने सदर्न ब्रेव को 48 रनों से हराकर उद्घाटन महिला हंड्रेड जीता था। वहीं सदर्न ब्रेव ने फाइनल में बर्मिंघम फीनिक्स को 32 रनों से हराकर पुरुषों का हंड्रेड जीता था। दूसरे संस्करण के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए निदेशक संजय पटेल ने कहा, "द हंड्रेड ने पिछले साल खेल की लोकप्रियता में इजाफा किया है। 500,000 से अधिक टिकट बेचे गए और 16 मिलियन लोगों ने टीवी पर देखा।"
पहले संस्करण में इन खिलाड़ियों का रहा जलवा
पुरुष वर्ग में लियाम लिविंगस्टोन ने पिछले सीजन में सबसे ज्यादा 348 रन बनाए थे। उनके बाद बेन डकेट (232) और जेम्स विंस (229) हैं। एडम मिल्ने, मर्चेंट डी लैंग, आदिल राशिद और राशिद खान संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले (12 प्रत्येक) गेंदबाज रहे थे। महिलाओं की प्रतियोगिता में डेन वैन नीकेर्क (259) और जेमिमाह रोड्रिग्स (249) सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। गेंदबाजी में नताशा फरांट ने सबसे ज्यादा 18 विकेट लिए थे।