अनुषा दांडेकर ने 'बिग बॉस 15' में एंट्री की खबरों को बताया बकवास
क्या है खबर?
बीते दिनों गपशप गली में यह चर्चा थी कि 'बिग बॉस 15' के घर में अनुषा दांडेकर की एंट्री होने वाली है। खबर थी कि वह शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने के लिए तैयार हैं।
इसके बाद शो को लेकर दर्शकों का उत्साह और बढ़ गया था, क्योंकि करण कुंद्रा पहले ही शो में मौजूद हैं, जो अनुषा के एक्स बॉयफ्रेंड हैं।
अब अनुषा ने इन खबरों को गलत बताया है।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
बयान
बकवास बातें फैलाना बंद करें- अनुषा
अनुषा ने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर इन खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने लिखा, 'तो यह मेरी जिंदगी है और मैं बेहद खुश हूं और भगवान के लिए अपने खबरों में कुछ पेज व्यूज बढ़ाने के लिए ऐसी बकवास बातें फैलाना बंद करें कि मैं 'बिग बॉस' के घर में जा रही हूं।'
उन्होंने लिखा, 'एक ड्रामा और बढ़ाने के लिए, जिसमें मैं बिल्कुल हिस्सेदार नहीं हूं। मैंने आपको अपना सच बता दिया है।'
दो टूक
मैं अपनी जिंदगी की बॉस हूं- अनुषा
अनुषा ने लिखा, 'जो कुछ भी मैं पोस्ट करती हूं, वो मेरे अतीत के बारे में नहीं, मेरी तरक्की के बारे में है। कृपया एक सेल्फ मेड वुमन के तौर पर मेरी उपलब्धियों को कम आंकना बंद करें।'
उन्होंने लिखा, 'मैं अपनी जिंदगी की बिग बॉस हूं। मुझे किसी शो में जाकर इस बात का सबूत देने की जरूरत नहीं, इसलिए जो इसे लेकर उत्सुक हैं, वे आराम से सो जाएं। उन सभी का शुक्रिया जो मुझे जीने देते हैंं।'
रिश्ता
एक-दूजे के साथ रिलेशन में थे करण-अनुषा
एक समय करण कुंद्रा और अनुषा की लव स्टोरी खूब चर्चा में रही। दोनों ने हमेशा खुलकर एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार किया।
उन्होंने साथ में रियलिटी शो 'लव स्कूल' को भी होस्ट किया था, जहां वे प्यार का पाठ पढ़ाया करते थे।
सोशल मीडिया पर भी करण-अनुषा एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आते थे, लेकिन फिर अचानक हुए उनके ब्रेकअप ने सबको चौंका दिया।
अनुषा ने करण पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था।
परिचय
कौन हैं अनुषा दांडेकर?
VJ अनुषा मॉडल शिबानी दांडेकर की बहन हैं। शिबानी इस वक्त अभिनेता फरहान अख्तर को डेट कर रही हैं।
अनुषा ने अपने करियर की शुरुआत एंकरिंग से की थी। वह कई शो होस्ट कर चुकी हैं।
उन्होंने 2014 में अभिनेत्री लीजा हेडन के साथ 'इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल' को होस्ट किया था।
अनुषा 'देली बेली' से लेकर 'भावेश जोशी' जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रही हैं।
इन दिनों अनुषा टीवी सीरीज 'सुपरमॉडल ऑफ द ईयर' को जज कर रही हैं।