क्या 'बिग बॉस 15' में हो रही राकेश बापट और अनुषा दांडेकर की वाइल्ड कार्ड एंट्री?
क्या है खबर?
'बिग बॉस 15' जब से शुरू हुआ है, यह लगातार सुुर्खियों में है। अब जो खबर आ रही है, उससे शमिता शेट्टी का चेहरा जरूर खिल जाएगा।
दरअसल, 'बिग बॉस 15' में अब जल्द ही उनके तथाकथित बॉयफ्रेंड राकेश बापट की एंट्री हो सकती है यानी अब शो में मनोरंजन का डोज डबल हो सकता है। दूसरी तरफ करण कुंद्रा की एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर भी इस शो का हिस्सा बन सकती हैं।
आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।
रिपोर्ट
शो में लव एंगल डालना चाहते हैं निर्माता
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, निर्माता जल्द ही 'बिग बॉस 15' में कुछ प्रतियोगियों की वाइल्ड कार्ड एंट्री कराना चाहते हैं।
इसके लिए दो नाम सबसे ऊपर हैं। एक हैं शमिता के बॉयफ्रेंड राकेश बापट और दूसरी हैं अनुषा दांडेकर, जिन्होंने करण कुंद्रा के साथ अपने अफेयर को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
अब शमिता और करण दोनों पहले से ही शो का हिस्सा हैं। ऐसे में निर्माता लव एंगल डालकर 'बिग बॉस 15' को थोड़ा और रोमांचक बनाना चाहते हैं।
रिश्ता
...जब एक-दूजे के प्यार में गिरफ्तार थे करण-अनुषा
बता दें कि एक समय करण कुंद्रा और अनुषा की लव स्टोरी खूब चर्चा में रही। दोनों ने हमेशा खुलकर एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार किया। उन्होंने साथ में रियलिटी शो 'लव स्कूल' को भी होस्ट किया था, जहां वे प्यार का पाठ पढ़ाया करते थे।
सोशल मीडिया पर भी करण-अनुषा एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आते थे, लेकिन फिर अचानक हुए उनके ब्रेकअप ने सबको चौंका दिया। अनुषा ने करण पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था।
शुरुआत
'बिग बॉस OTT' में एक-दूसरे के करीब आए शमिता-राकेश
राकेश बापट और शमिता शेट्टी की पहली मुलाकात 'बिग बॉस OTT' में हुई, वहीं, उनकी दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। शमिता और राकेश कई बार एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं।
हालांकि, पहले लोगों को लग रहा था कि उनकी लव स्टोरी शो की स्क्रिप्टिंग का हिस्सा है, लेकिन शो खत्म होने के बाद भी दोनों डेट पर गए और एक-दूसरे के हाथों पर हाथ डाल उन्होंने मीडिया को खूब पोज भी दिए।
लोकप्रियता
छोटे पर्दे का लोकप्रिय शो है 'बिग बॉस'
'बिग बॉस' का प्रसारण कलर्स चैनल पर होता है। यह लोकप्रिय शो अमेरिकी टीवी रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' प्रारूप का अनुसरण करता है।
घर के मालिक को 'बिग बॉस' के नाम से जाना जाता है, जिनकी घर में उपस्थिति उनकी आवाज से है।
'बिग बॉस' की सफलता अब 15वें सीजन में कदम रख चुकी है। बता दें कि रुबीना दिलैक शो के पिछले सीजन की विजेता थीं। 'बिग बॉस' का पहला सीजन 2006 में आया था।