'देली बेली' के 10 साल, इस किरदार के लिए ऑडिशन तक देने को तैयार थे आमिर
कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'देली बेली' को आए 10 साल पूरे हो गए हैं। यह फिल्म 1 जुलाई, 2011 को दर्शकों के बीच आई थी। फिल्म का निर्देशन अभिनय देव ने किया था। फिल्म के 10 साल पूरे होने पर अभिनय ने मीडिया से खास बातचीत की और कुछ दिलचस्प खुलासे किए। उन्होंने भी यह बताया कि इस फिल्म में आमिर खान, कुणाल रॉय कपूर वाली भूमिका निभाना चाहते थे। आइए जानते हैं निर्देशक ने इस बारे में क्या कुछ कहा।
कुणाल के किरदार में दिखाई थी आमिर ने दिलचस्पी
पीपिंगमून से निर्देशक अभिनय ने कहा, "आमिर खान इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे, लेकिन वह चाहते थे कुणाल रॉय कपूर ने जो किरदार निभाया था, वो उन्हें मिले। उन्होंने इस भूमिका को करने में दिलचस्पी दिखाई थी। यहां तक कि आमिर इसके लिए ऑडिशन तक देने के लिए तैयार थे।" फिल्म का गाना 'आई हेट यू लाइक आई लव यू' में आमिर पर फिल्माया गया था। फिल्म में कुणाल ने नितिन नाम के एक फोटोग्राफर की भूमिका निभाई थी।
कहानी पढ़ते ही आमिर ने निर्देशक को मिलाया था फोन
जब अभिनय से पूछा गया कि इस फिल्म को बनाने के लिए आमिर को कैसे राजी किया तो उन्होंने कहा, "राइटर अक्षत वर्मा ने आमिर को फिल्म की कहानी भेजी थी। फिल्म की कहानी पढ़ने के बाद खुद आमिर ने खुद मुझे फोन किया।" उन्होंने कहा, "आमिर चाहते थे कि मैं इस फिल्म का निर्देशन करूं। ऐसे में मैं तो यही कहूंगा कि मैंने आमिर को नहीं, बल्कि आमिर ने मुझे फिल्म में काम करने के लिए तैयार किया।"
कैसी थी 'देली बेली' की कहानी?
इस फिल्म में इमरान खान, कुणाल रॉय कपूर और वीरदास ने अहम भूमिका निभाई थी। यह तीन दोस्तों की कहानी है। ताशी, नितिन और अरुप। अरुप कार्टूनिस्ट है, ताशी पत्रकार और नीतिन फोटोग्राफर। नीतिन अपने दोस्तों में सबसे बिंदास, बेफिक्र रहनेवाला है। उसे स्ट्रीट फूड पसंद है और उसकी यही आदत तीनों दोस्तों को मुसीबत में डाल देती है। इसी दौरान ताशी की गर्लफ्रेंड की एंट्री होती है और फिर शुरू होती है फिल्म की असली कहानी।
फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर सुर्खियों में हैं आमिर
आमिर पिछले काफी समय से फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें उनके साथ करीना कपूर खान नजर आएंगी। अद्वैत चंदन इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। यह हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में अभिनेत्री मोना सिंह भी एक अहम भूमिका निभा रही हैं। यह फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जा सकती है। आमिर पिछली बार 2018 में फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान में नजर आए थे।