अनुराग कश्यप बोले- डिप्रेशन के साथ लगी नशे की लत; 2 बार पड़ा दिल का दौरा
निर्देशक अनुराग कश्यप किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपनी बयानबाजी के चलते। एक बार फिर अनुराग लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं। उन्होंने अपनी सेहत और काम से जुड़े कुछ खुलासे किए हैं, जिन्हें जानकर उनके प्रशंसक भी हैरान-परेशान हो जाएंगे। अनुराग ने बताया कि उन्हें 2 बार दिल का दौरा पड़ चुका है। आइए जानते हैं क्या कुछ बोले अनुराग।
"नेटफ्लिक्स ने झाड़ा पल्ला"
वाशिंग्टन पोस्ट से अनुराग ने कहा, "मैक्सिमम सिटी में मेरा सबसे बेहतर काम था। मैंने इतनी ईमानदारी से और इतना महत्वपूर्ण काम सचमुच पहली बार किया था, लेकिन नेटफ्लिक्स इसे रिलीज करने से पीछे हट गया। या तो मेरा कंटेंट संवेदनशील था या मैं ही OTT प्लेटफॉर्म के लिए संवेदनशील हो गया हूं।" उन्होंने कहा, "प्री-प्रोडक्शन शुरू होने से पहले ही नेटफ्लिक्स ने कदम पीछे खींच लिए। 'तांडव' पर हुए विवाद के बाद OTT प्लेटफॉर्म खुद सेंसरशिप करने लगे।"
इस घटना से बुरी तरह प्रभावित हुए अनुराग
अनुराग ने इस घटना से उन पर पड़ने वाले प्रभाव पर भी बात की और कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए। वह बोले, "इस वाकये के बाद मैं लंबे समय तक डिप्रेशन की स्थिति में रहा और शराब में डूब गया। यही वह समय था, जब मुझे 2 बार हार्ट अटैक आया।" निर्देशक ने कहा, "मैक्सिमम सिटी ऐसी सीरीज थी, जिसमें मेरी सारी ऊर्जा खर्च हो गई थी। मेरा दिल टूट गया था। मैं इसे पूरी तरह से खो चुका था।"
दूर हो गई अनुराग की गलतफहमी
स्ट्रीमिंग प्लेटफार्मों पर अपने विचार साझा करते हुए अनुराग ने निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा, "आखिरकार स्ट्रीमिंग वह जगह थी, जिसका मैं इंतजार कर रहा था। दुख इस बात का है कि मैं इसे एक क्रांति समझता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सोशल मीडिया की तरह, जिसका मकसद लोगों को सशक्त बनाना था, लेकिन यह एक उपकरण बनकर रह गया।" अनुराग की हालिया फिल्म 'कैनेडी' को कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखा गया था। सनी लियोनी इस फिल्म की नायिका हैं।
किसी परिचय के मोहताज नहीं अनुराग
राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'सत्या' ने अनुराग को शोहरत के खास मुकाम पर पहुंचाया था। इस फिल्म की स्क्रिप्ट उन्होंने ही लिखी थी। अनुराग ने लेखन के साथ निर्देशन की भी जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने फिल्म 'पांच' के जरिए बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत की। हालांकि, यह फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई। अनुराग के करियर में फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' मील का पत्थर साबित हुई, वहीं नेटफ्लिक्स पर आई उनकी वेब सीरीज 'सैक्रेड गेम्स' ने भी खूब धमाल मचाया था।