अनुराग का बॉलीवुड में जमींदारी प्रथा होने का दावा, बोले- मुझे नहीं बनाना किसी को गुलाम
अनुराग कश्यप की गिनती इंडस्ट्री के उन निर्देशकों में होती है, जो फिल्में बनाने के लिए कुछ हटकर विषय चुनते हैं और उसमें सफल रहते हैं। इन दिनों निर्देशक अपनी लघु फिल्म 'बेबाक' को लेकर चर्चा में हैं, जो हाल ही में जियो सिनेमा पर रिलीज हुई है। सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म पुरुष प्रधान सामाजिक व्यवस्था पर बात करती है। इसी बीच अब निर्देशक ने बॉलीवुड में बजट संकट, जमींदारी प्रथा सहित कई मुद्दों पर बात की है।
क्यों बने 'बेबाक' का हिस्सा?
ईटाइम्स संग बातचीत में अनुराग ने बताया कि जब उनके पास शाजिया इकबाल फिल्म 'बेबाक' लाईं तो वह भावुक हो गए। उन्होंने कहा, "स्क्रिप्ट कमाल की थी इसलिए मैंने उनका साथ दिया। मैंने ये नहीं सोचा कि मेरी विचारधारा क्या है, लेकिन मैं जानता हूं कि जो साथ काम करते हैं उनकी विचारधारा एक ही होती है।" निर्देशक कहते हैं कि वे कई चीजों पर असहमत हो सकते हैं, लेकिन वे आजादी की एक ही दिशा में देख रहे हैं।
कम नहीं, ज्यादा बजट से होती है दिक्कत
इस दौरान अनुराग से पूछा गया कि क्या कभी बजट के चलते वह अपने पसंदीदा कलाकार को फिल्म का हिस्सा नहीं बना पाए हैं? इससे निर्देशक ने इनकार करते हुए कहा, "जब आपके पास कुछ बढ़िया होता है तो लोग साथ आ जाते हैं। मैंने सालों तक बिना पैसों के अलग-अलग स्थिति में फिल्में बनाई हैं।" निर्देशक कहते हैं कि दिक्कत कम बजट से नहीं बल्कि ज्यादा बजट से होती है क्योंकि फिर उसी हिसाब से सितारे चुने जाते हैं।
जमींदारी के खिलाफ हैं अनुराग
अनुराग ने आगे कहा, "इंडस्ट्री में जमींदारी की समस्या है। लोग दूसरों पर हक जमाना चाहते हैं। मैं इतने सारे नए लोगों के साथ काम करता हूं और हर कोई मुझे एक ही सलाह देता है, उनके साथ एक संपर्क बनाओ, जो भी जाए, जो भी पैसा कमाए, उनके साथ शेयर करो। मैं इसमें विश्वास नहीं करता इसलिए किसी को अपना गुलाम नहीं बनाऊंगा।" अनुराग का कहना है कि वह इंडस्ट्री में हो रही जमींदारी प्रथा के बिल्कुल खिलाफ हैं।
दुनियाभर में मौजूद है जमींदारी की समस्या
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए निर्देशक ने कहा, "बहुत सारे नए लोग इंडस्ट्री में सशक्त भी हो रहे हैं, लेकिन बहुत सारे लोग अभी भी ऐसी ही बातों में विश्वास करते हैं कि मैंने तुम्हें मौका दिया तो अब यह मत करो, वह मत करो।" अनुराग कहते हैं कि ये दोनों ही चीजें इंडस्ट्री में मौजूद हैं और यह सिर्फ यहां नहीं है, बल्कि दुनिया में हर जगह मौजूद है। ऐसा हर तरह के बिजनेस में होता है।
अब ये फिल्म होगी रिलीज
अनुराग की फिल्म 'कैनेडी' का कुछ समय पहले प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, जिसमें सनी लियोनी और राहुल भट्ट मुख्य भूमिका में हैं। अब जल्द यह फिल्म रिलीज होगी। इसके अलावा अनुराग नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म 'हड्डी' में दिखाई दिए थे और अमेजन प्राइम वीडियो पर आई वेब सीरीज 'मेड इन हेवन 2' में उनका कैमियो था। मालूम हो कि अनुराग फिल्म 'आई एम', 'अकीरा', 'शागिर्द' और 'धूमकेतु' में भी अभिनय करते हुए नजर आए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
अनुराग आज बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक हैं, लेकिन वह कभी यहां नहीं आना चाहते थे। उनका सपना वैज्ञानिक बनने का था, लेकिन कॉलेज में उनका रुख थिएटर की ओर बढ़ा। अपने करियर में अब तक वह 4 फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीत चुके हैं।