अनुराग कश्यप की 'कैनेडी' पहुंची इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न, इस दिन दिखाई जाएगी
अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म 'कैनेडी' ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के बाद काफी सुर्खियां बटोरी थीं। राहुल भट्ट और सनी लियोनी अभिनीत इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था और इसे स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। अब फिल्म इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) 2023 में अपनी स्क्रीनिंग के लिए तैयार है। यह महोत्सव 20 अगस्त को मेलबर्न में कैनेडी की स्क्रीनिंग के साथ ही समाप्त होगा।
निर्देशक और सितारे लेंगे हिस्सा
फिल्म महोत्सव के आयोजकों की ओर से जानकारी दी गई है कि समापन रात्रि समारोह में अनुराग के साथ सनी और राहुल भी शामिल होंगे। यहां सितारे फिल्म में अपनी भूमिका और अपने अनुभव को लोगों के साथ साझा करेंगे। यही नहीं समापन रात्रि समारोह से एक दिन पहले यानी 19 अगस्त को एक लाइव विशेष बातचीत सत्र आयोजित होगा। इसमें अनुराग और मुख्य कलाकार दर्शकों के साथ 'कैनेडी' के बारे में बात करते हुए नजर आएंगे।
निर्देशक ने जताई खुशी
अनुराग ने कहा, "मुझे खुशी है कि कैनेडी IFFM, मेलबर्न की समापन फिल्म होगी। यह पहला भारतीय फिल्म महोत्सव है, जिसे हम दुनिया में प्रदर्शित कर रहे हैं और मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए बेहद उत्साहित हूं।" उन्होंने कहा, "मैं फिल्म महोत्सव में भाग लेने और लोगों की प्रतिक्रिया जानने के लिए वहां पर मौजूद रहूंगा। मुझे यकीन है कि वैश्विक दर्शकों, जिन्होंने यह फिल्म देखी है, उनकी तरह ही यहां भी लोगों को यह पसंद आएगी।"
क्या है 'कैनेडी' की कहानी?
'कैनेडी' एक सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्म है, जिसमें एक अनिद्रा पीड़ित पुलिसकर्मी की कहानी को दिखाया गया है। इस पुलिसकर्मी को मरा हुआ समझा जाता है, लेकिन वह भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ काम करने में जुटी हुई है।
'कैनेडी' का यहां हो चुका है प्रीमियर
कान्स फिल्म फेस्टिवल में मिडनाइट स्क्रीनिंग सेगमेंट के बाद कई जगह अनुराग की 'कैनेडी' का प्रीमियर हो चुका है, जहां इसे लोगों ने काफी पसंद किया है। इसमें सिडनी फिल्म फेस्टिवल, न्यूचैटल इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल(NIFFF) और बुकियॉन इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल (BIFAN) शामिल हैं। इसके बाद अब यह IFFM के अलावा 12 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक कनाडा में आयोजित होने वाले 12वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ साउथ एशिया (IFFSA) में भी दिखाई जाएगी।
कार्तिक आर्यन और करण जौहर को मिलेगा पुरस्कार
IFFM में कार्तिक आर्यन को बॉक्स ऑफिस पर 'भूल भुलैया 2' और 'सत्यप्रेम की कथा' के लिए मिली सफलता के चलते राइजिंग ग्लोबल सुपरस्टार का अवॉर्ड मिलेगा। साथ ही करण जौहर को फिल्मी दुनिया में उनके अब तक के सफर के लिए सम्मानित किया जाएगा और दोनों की फिल्मों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी। इसके अलावा IFFM में सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित राधिका मदान की फिल्म 'सना' की भी स्क्रीनिंग होने की घोषणा हो गई है।