अन्नू कपूर ने 'हमारे बारह' पर विवाद करने वालों को लगाई फटकार, बोले- निकाल लेंगे बंदूक
अन्नू कपूर उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जो अपने मंझे हुए अभिनय से किसी भी किरदार में जान फूंक देते हैं। इन दिनों अन्नू अपनी फिल्म 'हमारे बारह' को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, उनकी यह फिल्म विवादों में घिर गई है। फिल्म के कलाकारों को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और फिल्म बैन करने की मांग की गई है। अब हाल ही में अन्नू ने बैन की मांग करने वाले लोगों को फटकार लगाई है।
'हमारे बारह' पर लगे प्रतिबंध
हाल में अजित पवार की NCP (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) ने महाराष्ट्र में फिल्म रिलीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। दूसरी ओर, मुस्लिम धार्मिक संगठन 'रजा अकादमी' ने भी फिल्म की निंदा की और सेंसर बोर्ड को इसे प्रतिबंधित करने के लिए कहा क्योंकि यह मुस्लिमों को उत्पीड़कों के रूप में दिखाती है। अब न्यूज 18 से अन्नू ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वालों के लिए कहा कि सेंसर बोर्ड ने ही इसे पास किया है।
अन्नू ने लगाई फटकार
अन्नू ने कहा, "जो कोई भी हमारी फिल्म के खिलाफ अपनी आवाज उठाना चाहता है, उसे शब्दों के साथ ऐसा करना चाहिए ना कि दुर्व्यवहार या बंदूक के साथ। यदि वे बंदूक लाते हैं, तो हम भी एक बंदूक लाएंगे। तथ्य यह है कि लोग हमारी फिल्म का दुरुपयोग कर रहे हैं, इसका मतलब है कि वे पहले ही हार गए हैं और हम जीत चुके हैं।" अभिनेता ने सेंसर बोर्ड को सक्षम प्राधिकारी बताया, जिसने फिल्म पास की है।
CBFC ने की थी 11 बदलाव की मांग
अन्नू ने यह भी कहा कि हमें सेंसर बोर्ड को इतनी शक्ति प्रदान करनी चाहिए कि जब वे कोई फिल्म पास करते हैं, तो उस पर विवाद ना किया जाए। अभिनेता के अनुसार फिल्म एक एक ऑडियो-विजुअल माध्यम है। बता दें, CBFC ने 'हमारे बारह' को U/A प्रमाणन दिया है। उन्होंने निर्माताओं से फिल्म के शीर्षक के साथ 11 बदलाव करने के लिए भी कहा। यह फिल्म 7 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
अन्नू ने अपने किरदार को ठहराया सही
अन्नू ने 'हमारे बारह' पर चल रहे विवाद पर बोलते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ अपना काम किया है। वह बोले, "मैं नास्तिक हूं। निर्देशक-निर्माताओं ने सोचा कि मैं यह भूमिका निभाने के लिए सही हूं। इसलिए, मैंने अपने किरदार को सही ठहराने की पूरी कोशिश की। मैं बाकी किसी भी चीज को लेकर परेशान नहीं हूं। फिल्में ऐसी दुनिया है, जहां मुझे कलाकार के रूप में चुना गया है और मेरा काम मेरी कला को सही ठहराना है। "
महिलाओं की खराब छवि पेश करती फिल्म?
'हमारे बारह' का टीजर रिलीज होने के बाद से ही दर्शक इस फिल्म पर भड़के हुए थे। टीजर में महिलाओं के बारे में बात की गई है। फिल्म में एक किरदार महिलाओं की तुलना सलवार के नाड़े से करता नजर आया था। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही ये विवाद और बढ़ गया था। आखिरकार निर्माताओं को यूट्यूब से ट्रेलर हटाना पड़ा। इस फिल्म में अन्नू के अलावा मनोज जोशी, पार्थ समथान, अश्विनी कालसेकर, अभिमन्यु सिंह जैसे सितारे हैं।