फिल्म 'हमारे बारह' पर विवाद, धमकियाें पर अन्नू कपूर बोले- मैं किसी से नहीं डरता
फिल्म 'हमारे बारह' पिछले कई दिनों से विवादों में है। इसका टीजर रिलीज होने के बाद से ही दर्शक इस पर भड़के हुए थे। टीजर में महिलाओं के बारे में बात की गई है। फिल्म में एक किरदार महिलाओं की तुलना सलवार के नाड़े से करता नजर आया था। लगातार हो रहे विरोध के बीच फिल्म के कलाकारों को जान से मारने की धमकियां भी मिलीं। अब फिल्म के लीड एक्टर अन्नू कपूर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कट्टरपंथी नफरत फैला रहे हैं- अन्नू
अन्नू ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, ''हमारे बारह' के लेखक भी मुस्लिम हैं और इसलिए वह ज्यादा परेशान हैं या कहें कि प्रताड़ित हैं। मैं नास्तिक हूं। पुलिस को सारी महिला कलाकारों के घर भी जाना पड़ा है, क्योंकि उन्हें जान से मारने की धमकियां दी गई हैं। कुछ कट्टरपंथी सोशल मीडिया पर विरोध कर रहे हैं और नफरत फैला रहे हैं। एहतियात के तौर पर हमें पुलिस और अदालत को सूचित करना पड़ा।"
मेरा काम फिल्मों से पैसे कमाना है
सालों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे अन्नू अपनी ही फिल्में नहीं देखते। उनका कहना है कि वह सिर्फ पैसों के लिए फिल्में करते हैं। उन्होंने अभी तक 'हमारे बारह' का टीजर भी नहीं देखा है। अन्नू बोले, "मैं फिल्में, टीवी या OTT कंटेंट नहीं देखता। मेरा काम फिल्मों में काम करके पैसा कमाना है, लेकिन इसके लिए मैं चोरी नहीं करूंगा, कोई गैरकानूनी काम नहीं करूंगा या अपने देश के खिलाफ कुछ नहीं करूंगा। मैंने ऐसा नहीं किया है।"
अन्नू को नहीं लगता धमकियों से डर
अन्नू ने आगे बताया कि उन्हें धमकियों से डर लगा या फिर नहीं। अभिनेता ने कहा, "मैं ऐसी बकवास से नहीं डरता हूं। जब मेरा इस दुनिया से जाने का समय आएगा तो कोई मुझे रोक नहीं पाएगा और जब ऐसा नहीं होगा तो कोई मुझे भेज नहीं पाएगा। हालांकि, जब मेरी पत्नी को मेरे सोशल मीडिया अकाउंट मैनेजर द्वारा धमकियों के बारे में बताया गया तो वह जरूर थोड़ी परेशान हो गईं।"
7 जून को बड़े पर्दे पर आएगी फिल्म
फिल्म 'हमारे बारह' के सितारों और क्रू को जान से मारने और रेप की धमकियां मिल रही हैं। इस फिल्म में अन्नू के अलावा मनोज जोशी, पार्थ समथान, अश्विनी कालसेकर, अभिमन्यु सिंह जैसे सितारे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के कलाकारों और क्रू को लगातार अज्ञात लोगों से जान से मारने और रेप की धमकियां मिलने के बाद अन्नू ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी। बता दें कि 'हमारे बारह' 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।