LOADING...
'सैयारा' से बवंडर मचाने वाली अनीत पड्डा को अब 'न्याय' की तलाश, निभाएंगी ये धाकड़ किरदार
अनीत पड्डा के हाथ लगा ये चुनौतीपूर्ण किरदार (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@aneetpadda_/)

'सैयारा' से बवंडर मचाने वाली अनीत पड्डा को अब 'न्याय' की तलाश, निभाएंगी ये धाकड़ किरदार

Sep 16, 2025
07:07 pm

क्या है खबर?

रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' को दर्शकों ने ढेर सारा प्यार दिया, वहीं इसी के साथ फिल्म की हीरोइन अनीत पड्डा को लोगों ने सिर आंखों पर बैठाया। फिल्म रिलीज होते ही वो रातों-रात स्टार बन गईं और उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ। पिछले कुछ समय से अनीत अपनी नई फिल्म 'न्याय' को लेकर चर्चा में हैं। अब इस फिल्म से उनका किरदार सामने आ गया है, जिसके बाद इसे लेकर उनके प्रशंसकों का उत्साह यकीनन और बढ़ने वाला है।

किरदार

अनीत फिल्म में निभाएंगी ये भूमिका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूं तो फातिमा सना शेख भी इस फिल्म का हिस्सा होंगी, लेकिन बॉलीवुड बबल की रिपोर्ट के मुताबिक अनीत फिल्म का मुख्य आकर्षण होंगी। फिल्म की पूरी कहानी उन्हीं के किरदार के इर्द-गिर्द बुनी गई है। फिल्म में अनीत एक युवा पीड़िता की भूमिका में होंगी, जो उसके साथ दुर्व्यवहार करने वाले एक आध्यात्मिक गुरु के खिलाफ न्याय की लड़ाई लड़ रही है। अभिनेता अर्जुन माथुर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।

 निर्देशन

'बार-बार देखो' वाली नित्या कर रहीं फिल्म का निर्देशन

ये एक कोर्टरूम ड्र्रामा फिल्म है, जिसमें सैयारा को पहली बार एक बेहद चुनौतीपूर्ण किरदार में देखा जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन नित्या मेहरा कर रही हैं, जो इससे पहले कैटरीना कैफ और ऋतिक रोशन को लेकर फिल्म 'बार-बार देखो' का निर्देशन कर चुकी हैं। इसके अलावा वह लोकप्रिय वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' के निर्देशन की कमान भी संभाल चुकी हैं। नित्या की वेब सीरीज 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' में भी अनीत ने अहम भूमिका निभाई थी।

करियर

अनीत कब से कर रहीं इंडस्ट्री में काम?

अनीत ने साल 2022 में काजोल की फिल्म 'सलाम वेंकी' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि इस फिल्म में उनका किरदार काफी छोटा था, लेकिन लोगों को उनकी एक्टिंग पसंद आई थी। साल 2024 में उन्होंने 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' में रूही आहूजा का किरदार निभाया। अनीत को बड़ा ब्रेक तब मिला, जब 'आशिकी 2' और 'एक विलेन' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर मोहित सूरी ने उन्हें 'सैयारा' में अहान पांडे के साथ लीड रोल में कास्ट किया।

अन्य फिल्म

इस फिल्म से अनीत लगा सकती है एक और बड़ी छलांग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनीत को यशराज फिल्म्स ने सैयारा की सफलता के बाद एक रोमांटिक फिल्म का प्रस्ताव दिया है। इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी रणवीर सिंह की बैंड बाजा बारात वाले मनीष शर्मा पर है। कहा जा रहा है कि ये फिल्म उनके करियर में चार चांद लगा देगी। ये फिल्‍म पंजाब पर आधारित होगी। इसकी शूटिंग 2026 की पहली छमाही में शुरू हो जाएगी। मनीष शर्मा की पिछली फिल्‍म सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' थी।