LOADING...
अनीत पड्डा की चमकी किस्मत, 'सैयारा' की सफलता के बाद हाथ लगी यशराज की एक और फिल्म 
अनीत पड्डा के हाथ लगी ये फिल्म (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@aneetpadda_)

अनीत पड्डा की चमकी किस्मत, 'सैयारा' की सफलता के बाद हाथ लगी यशराज की एक और फिल्म 

Aug 26, 2025
11:03 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री अनीत पड्डा इन दिनों सफलता के रथ पर सवार हैं। जब से उन्होंने यशराज फिल्म्स की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' में काम किया है, उनकी किस्मत को पंख लग गए हैं। इस फिल्म अनीत की जोड़ी अहान पांडे के साथ बनी है, जिसे काफी पसंद किया गया। अब खबर है कि 'सैयारा' की सफलता के बाद अनीत के हाथ में यशराज की एक और फिल्म लग गई है। आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।

रिपोर्ट

सामने आई ये दिलचस्प जानकारी 

मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, यशराज एक पंजाबी रोमांटिक फिल्म पर काम रहा है, जिसकी शूटिंग 2026 में शुरू होगी। इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए निर्माताओं ने अनीत को चुना है। इस फिल्म के जरिए वह पंजाबी सिनेमा में कदम रख रहे हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान मनीष शर्मा ने संभाली है, जिन्हें 'बैंड बाजा बारात' और 'शुद्ध देसी रोमांस' जैसी फिल्मों की शूटिंग शुरू होगी। आदित्य चोपड़ा इस फिल्म का निर्माण करने वाले हैं।

परिचय

कौन हैं अनीत?

अनीत ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उन्होंने 2022 में आई फिल्म 'सलाम वेंकी' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसमें उन्होंने नंदिनी का किरदार निभाया था। इस फिल्म में काजोल और विशाल जेठवा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके अलावा अनीत वेब सीरीज 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' में भी नजर आ चुकी हैं। अमेजन प्राइम वीडियो पर आई इस सीरीज में उन्होंने रूही आहूजा का किरदार निभाया था।