क्या साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म से बाहर हो गईं अनन्या पांडे?
चंकी पांडे की बेटी और अभिनेत्री अनन्या पांडे पर जब से आर्यन खान ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शिकंजा कसा है, वह लगातार सुर्खियों में हैं। कहा जा रहा था कि इस केस का असर अब अनन्या के करियर पर भी दिखने लगा है। इसी वजह से उन्हें साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय की अगली बहुचर्चित फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, लेकिन सच्चाई इसे परे है। आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।
अनन्या को लेकर कुछ ऐसी थी चर्चा
आर्यन खान ड्रग्स केस में अनन्या पांडे का नाम सामने आने के बाद से ही खबर आ रही थी कि सुपरस्टार थलापति विजय की बहुप्रतिक्षित फिल्म 'थलापति 66' से उनका पत्ता कट गया है, क्योंकि निर्माता बेवजह किसी विवाद को बढ़ावा नहीं देना चाहते। इस खबर से फिल्मी हलकों में खलबली मच गई। सोशल मीडिया पर भी यह चर्चा जोर पकड़ने लगी कि ड्रग्स मामले में फंसने के बाद अनन्या एक फिल्म से हाथ धो बैठी हैं।
अभिनेत्री को कभी इस फिल्म का ऑफर ही नहीं मिला- सूत्र
हालांकि, जब बॉलीवुड लाइफ ने अनन्या से जुड़े एक करीबी सूत्र से संपर्क किया तो पता चला कि अनन्या को 'थलापति 66' से निकालने की खबर कोरी अफवाह है। सूत्र ने बताया कि अनन्या को इस फिल्म का प्रस्ताव कभी मिला ही नहीं तो उन्हें इससे हटाया कैसे जा सकता है? यह सिर्फ एक झूठी और निराधार बात है। अनन्या के पास कई शानदार प्रोजेक्ट हैंं, जिनमें वह व्यस्त हैं। 'थलापति 66' के बारे में कोई बात नहीं हुई है।
NCB ने अनन्या के घर मारा था छापा
NCB ने अनन्या पांडे के घर छापा मारा था। दरअसल, आर्यन खान और उनकी दोस्त अनन्या की ड्रग्स को लेकर हुई चैट जांच एजेंसी के हाथ लगी थी। इसके बाद NCB ने अनन्या को तलब किया था। व्हाट्सएप चैट में एक जगह आर्यन, अनन्या से गांजे को लेकर सवाल पूछ रहे थे कि कुछ जुगाड़ हो सकता है। इस पर अनन्या ने कहा था, "हां मैं अरेंज कर दूंगी।" अब NCB इस बाबत अनन्या से 25 अक्टूबर को पूछताछ करेगी।
ड्रग्स केस के चलते रुक गया अनन्या का काम
NCB के बुलावे के बाद अनन्या का काम रुक गया है। उनके दोनों फोन जब्त कर लिए गए हैं। अनन्या को कुछ दिनों बाद एक विज्ञापन की शूटिंग करनी थी, लेकिन फिलहाल अनन्या ने अपनी टीम को उनके शूट आगे बढ़ाने के लिए कहा है। बता दें कि NCB ने मुंबई में क्रूज पर चल रही रेव पार्टी से आर्यन खान को हिरासत में लिया था। 3 अक्टूबर को आर्यन की गिरफ्तारी हुई थी। फिलहाल वह सलाखों के पीछे हैं।