Page Loader
आर्यन खान ड्रग्स मामला: अनन्या पांडे ने कही थी गांजा अरेंज करने की बात- रिपोर्ट
आर्यन खान और अनन्या पांडे

आर्यन खान ड्रग्स मामला: अनन्या पांडे ने कही थी गांजा अरेंज करने की बात- रिपोर्ट

Oct 22, 2021
09:37 pm

क्या है खबर?

क्रूज ड्रग्स मामले में जहां एक तरफ शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सलाखों के पीछे हैं, वहीं, अब इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने चंकी पांडे की बेटी और आर्यन की दोस्त अनन्या पांडे पर भी शिकंजा कसा है। इस बाबत अनन्या से NCB की पूछताछ जारी है, जिसमें कई अहम सबूत जांच एजेंसी के हाथ लगे हैं। अनन्या की व्हाट्सएप चैट से जुड़ा भी एक खुलासा हुआ है। आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।

खुलासा

अनन्या की व्हाट्सएप चैट से हुआ ये खुलासा

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, अनन्या ने आर्यन से गांजा उपलब्ध कराने की बात कही थी। आर्यन और अनन्या की व्हाट्सएप चैट में एक जगह आर्यन, अनन्या से गांजे को लेकर सवाल पूछ रहे थे कि कुछ जुगाड़ हो सकता है। इस पर अनन्या ने जवाब दिया था, "हां मैं अरेंज कर दूंगी।" खबरों की मानें तो NCB ने जब 'अनन्या को यह चैट दिखाई और सवाल पूछा, जिस पर अनन्या ने जवाब दिया कि मैं बस मजाक कर रही थी।

चैट

पहले गांजा का सेवन कर चुकी हैं अनन्या

अनन्या से जुड़ी तीन चैट्स सबसे ज्यादा अहम हैं। 2018 से 2019 के बीच ये बातचीत गांजा को लेकर हुई। अनन्या के फोन NCB ने सीज कर दिए हैं। जब उनपर सवालों की बौछार हुई तो अनन्या काफी कन्फ्यूज नजर आईं। उन्होंने कई सवालों को यह कहकर टाला कि उन्हें ठीक से याद नहीं। NCB के मुताबिक, अनन्या एक चैट में आर्यन से कहती हैं कि उन्होंने गांजा पहले ट्राई किया है और वह फिर से ट्राई करना चाहती हैं।

सफाई

अनन्या ने कहा- आर्यन से मेरी बात सिगरेट को लेकर हुई

NCB ने अनन्या से चैट पर लगातार सवाल किए तो उनका जवाब था, जो भी बातचीत आर्यन से हुई, वो सिगरेट को लेकर थी। ड्रग्स को लेकर हमारे बीच बात नहीं हुई है। जब अनन्या से पूछ गया कि क्या उन्होंने ड्रग्स लिया है तो उन्होंने साफ इनकार किया। पहले दिन की पूछताछ में अनन्या अपने पिता के साथ पहुंची थीं। इंटेरोगेशन रूम में दाखिल होने से पहले वह काफी नर्वस थीं और अपने पिता से लिपट कर रोई थीं।

रद्द

रुक गया अनन्या का काम

NCB के बुलावे के बाद अनन्या का काम रुक गया है। उनके दोनों फोन जब्त कर लिए गए हैं। अनन्या को कुछ दिनों बाद एक विज्ञापन की शूटिंग करनी थी, लेकिन हालात देखते हुए अनन्या ने अपनी टीम को उनके शूट आगे बढ़ाने के लिए कहा है। 20 अक्टूबर को NCB ने अनन्या के मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर छापा मारा था। आर्यन के साथ अभिनेत्री की चैट मिलने के बाद NCB अनन्या के घर पहुंची थी।

गिरफ्तारी

NCB ने 3 अक्टूबर को किया था आर्यन खान को गिरफ्तार

NCB ने मुंबई में क्रूज पर चल रही रेव पार्टी से आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपूर सारिका, इश्मीत सिंह, मोहक जायसवाल, विक्रांत छोंकर और गोमित चोपड़ा को हिरासत में लिया था। NCB ने क्रूज से कोकीन पांच ग्राम M.D, 21 ग्राम चरस, MDM की 22 गोलियां और 1,33,000 रुपये नकद जब्त किए। 3 अक्टूबर को लंबी पूछताछ के बाद आर्यन समेत उनके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल आर्यन मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है।