थलापति विजय के पिता चंद्रशेखर ने भंग किया अभिनेता के नाम पर बना संगठन
क्या है खबर?
साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। ये अलग बात है कि हाल के दिनों में वह अपने पिता पर केस करने को लेकर चर्चा में थे।
उन्होंने मद्रास हाईकोर्ट में अपने पिता एसके चंद्रशेखर और मां शोभा सहित 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था।
अब इस शिकायत के बाद उनके पिता चंद्रशेखर ने अभिनेता के नाम पर बने संगठन को भंग कर दिया है।
मामला
यहां से शुरू हुआ था मामला
अदालत में दायर मुकदमे में कहा गया था कि किसी को भी विजय के नाम का इस्तेमाल जनता को इकट्ठा करने या बैठकें आयोजित करने के लिए नहीं करना चाहिए।
असल में विजय के पिता व निर्देशक चंद्रशेखर ने कुछ वक्त पहले ही 'ऑल इंडिया थलापति विजय मक्कल इयक्कम' नाम की एक राजनीतिक पार्टी शुरू की थी।
चुनाव आयोग में दर्ज दस्तावेजों के मुताबिक, उनकी मां शोभा चंद्रशेखर इस पार्टी की कोषाध्यक्ष हैं।
सूचना
विजय के पिता ने चेन्नई कोर्ट में कही ये बात
कुछ समय पहले विजय ने कहा था कि उनका 'ऑल इंडिया थलापति विजय मक्कल इयक्कम' पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है।
इस पार्टी से उनका नाम जोड़ने के बाद विजय ने पिता सहित अन्य लोगों के खिलाफ केस किया था।
अब विजय के पिता ने चेन्नई कोर्ट में बताया है कि उन्होंने बेटे के नाम पर बने अपने राजनीतिक संगठन को खत्म कर दिया है। चंद्रशेखर ने इस संबंध में चेन्नई सिविल कोर्ट में एफिडेविट जमा किया है।
एफिडेविट
विजय के पिता ने अपने एफिडेविट में क्या लिखा?
विजय के पिता चंद्रशेखर ने अपने एफिडेविट में लिखा, 'न्यायालय को यह प्रस्तुत किया गया है कि 28-02-2021 को चेन्नई में 'विजय मक्कल इयक्कम' के सभी सदस्यों को पूर्व सूचना देने के बाद एक जनरल बॉडी मीटिंग रखी गई थी। इस जनरल बॉडी मीटिंग में यह संकल्प लिया गया था कि पार्टी को जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा।'
फिलहाल इस मामले की सुनवाई 29 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
करियर
साउथ का एक बड़ा नाम हैं थलापति विजय
विजय के करियर की बात करें तो उन्होंने बाल कलाकार के तौर पर भी कई फिल्मों में काम किया है। बतौर लीड अभिनेता उनकी पहली फिल्म 'नालया थीरपू' 1992 में रिलीज हुई थी।
इसके बाद उन्होंने साउथ की एक से बढ़कर एक कई फिल्मों में काम किया है। वह दक्षिण भारतीय सिनेमा के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं।
विजय 'मास्टर' से लेकर 'सरकार', 'थुपक्की', 'जिला' और 'बीस्ट' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।