अमिताभ बच्चन के बंगले 'प्रतीक्षा' के एक हिस्से को BMC करेगा धवस्त, जानिए मामला
क्या है खबर?
अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्मों की सौगात दी है। वह फिल्मों के अलावा अपने निजी जीवन को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं।
खबर है कि अमिताभ के बंगले 'प्रतीक्षा' के एक हिस्से को बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) द्वारा धवस्त किया जाएगा। BMC ने इस मामले में अमिताभ को 2017 में नोटिस दिया था।
BMC ने सड़क चौड़ीकरण के लिए 'प्रतीक्षा' के एक हिस्से को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी
बंगले की दीवार को किया जाएगा धवस्त
BMC ने अपने नोटिस में अमिताभ को बताया था कि उनके बंगले 'प्रतीक्षा' के भूखंड का एक हिस्सा संत ज्ञानेश्वर मार्ग सड़क के चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहित किया जाएगा।
BMC ने मुंबई के सर्वेक्षण अधिकारियों को सड़क चौड़ीकरण परियोजना के लिए 'प्रतीक्षा' के तोड़े जाने वाले हिस्सों पर निशान लगाने को भी कहा है।
प्रतीक्षा से सटा यह रास्ता इस्कॉन मंदिर की तरफ जाता है, जिसे चौड़ा करने के लिए बंगले की दीवार को गिरा दिया जाएगा।
सूचना
अमिताभ ने BMC के नोटिस का नहीं दिया जवाब
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो BMC के नोटिस का अब तक अमिताभ ने जवाब नहीं दिया है। BMC अभिनेता के बंगले की दीवार को तोड़कर रोड की चौड़ाई 60 फूट करना चाहती है।
वर्तमान में रोड की चौड़ाई मात्र 45 फूट है, जिससे अमिताभ के घर के सामने जाम लग जाता है। इसी वजह से BMC ने रोड़ चौड़ीकरण का निर्णय लिया है।
मालूम हो कि BMC के नोटिस के बाद अमिताभ ने इसके खिलाफ कोर्ट का रुख किया था।
जानकारी
अमिताभ का मुंबई में पहला बड़ा बंगला है 'प्रतीक्षा'
कोर्ट ने इस मामले पर अपना फैसला सुनाते हुए इस परियोजना पर रोक लगा दी थी। हालांकि, कोर्ट ने पिछले साल इस परियोजना को फिर शुरू करने की इजाजत दे दी थी।
अमिताभ परिवार के साथ अपने दूसरे बंगले 'जलसा' में रहते हैं, लेकिन वह पुराने बंगले 'प्रतीक्षा' में भी समय बिताते हैं। इस बंगले में अमिताभ ने अपने माता-पिता के साथ काफी समय बिताया है।
यह मुंबई में अमिताभ का पहला बड़ा बंगला है।
वर्कफ्रंट
अमिताभ की आने वाली फिल्में
मेगास्टार अमिताभ की इस साल कई फिल्में रिलीज हो सकती हैं। अमिताभ अपनी फिल्म 'चेहरे' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
अमिताभ को अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र', नागराज मंजुले की 'झुंड़' और राम्या कृष्णनन के साथ 'तेरा यार हूं मैं' में भी देखा जाने वाला है।
इसके अलावा 'आंखे 2' में भी वह अहम भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं। फिल्मों के अलावा अमिताभ 'कौन बनेगा करोड़पति (KBC)' के 13वें सीजन को लेकर व्यस्त हैं।