
अजय देवगन ने मुंबई में लगाया वैक्सीनेशन कैंप, इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को लगा टीका
क्या है खबर?
देश इस समय कोरोना महामारी की संकट का सामना कर रहा है। इसका व्यापक असर मनोरंजन जगत पर भी देखने को मिला है।
इस संकट की घड़ी में बॉलीवुड के कई कलाकार मसीहा बनकर सामने आए हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि अजय देवगन ने मुंबई में एक वैक्सीनेशन कैंप लगवाया है।
इसमें इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इस अभियान की शुरुआत अजय की NY फाउंडेशन की मदद से की गई है।
ट्विटर पोस्ट
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने शेयर की जानकारी
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस संबंध में जानकारी शेयर की है।
उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'अजय के NY फाउंडेशन ने 11 जून, 2021 को मुंबई में एक टीकाकरण शिविर का आयोजन किया है। मीडिया और मनोरंजन जगत से जुड़े लोगों का टीकाकरण करवाया गया है।'
अजय ने एक प्राइवेट हेल्थ केयर यूनिट की मदद से इस वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तरण का ट्विटर पोस्ट
AJAY DEVGN ORGANISES VACCINATION CAMP... #AjayDevgn’s NY Foundation conducted a vaccination camp on 11 June 2021 in #Mumbai... Those vaccinated included workers associated with the entertainment industry and media professionals. pic.twitter.com/1fJIxuoTkX
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 12, 2021
मदद
20 बेड वाले कोविड ICU बनाने में अजय ने की मदद
हाल में मुंबई में 20 बेड वाले कोविड ICU बनाने में अजय ने मदद की थी। अजय ने साथी कलाकारों के साथ मिलकर बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) को एक करोड़ रुपये दान किए थे।
यह रकम BMC को अजय देवगन के NY फाउंडेशन ने दी थी। बताया गया था कि इन पैसों से मुंबई के शिवाजी पार्क में 20 बेड वाला कोविड ICU बनाने में मदद मिलेगी।
कोविड ICU की निगरानी पीडी हिंदुजा अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा की जाएगी।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में दिखेंगे अजय
'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' को लेकर अभिनेता अजय चर्चा में बने हुए हैं।
यह फिल्म 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भुज एयरपोर्ट पर तैनात वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर विजय कर्णिक के जीवन पर आधारित है।
इसके अलावा अजय स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' में भी दिखेंगे। इसमें वह एक फुटबॉल कोच की भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा 'सूर्यवंशी', 'RRR', 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'कैथी' और 'रेड 2' में भी वह अभिनय करते नजर आएंगे।
वैक्सीनेशन कैंप
इन हस्तियों ने चलाया वैक्सीनेशन कैंप
हाल में भूषण कुमार की टी-सीरीज ने अपने स्टाफ और उनके परिवार के लिए एक कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चलाया था।
वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन भूषण और उनके दोस्तों के सहयोग से किया गया था। तीन जून को यह टीकाकरण हुआ है, जिसमें भूषण के जॉइंट प्रोड्यूसर्स ने भी अपना सहयोग किया था।
हाल में प्रोडक्शन कंपनी यशराज फिल्म्स ने बॉलीवुड में काम करने वाले 30,000 मजदूरों का टीकाकरण करवाने का निर्णय लिया था। अब इन्होंने इसकी शुरुआत कर दी है।
कोरोना वायरस
देश में कोरोना वायरस के हालात
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 80,834 नए मामले सामने आए और 3,303 मरीजों की मौत हुई। सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 10,26,159 रह गई।
देश में कोरोना मामलों में गिरावट देखी जा रही है और लगातार छठे दिन दैनिक मामले एक लाख से कम रहे।
महाराष्ट्र में बीते दिन 10,697 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 360 मरीजों की मौत हुई। राज्य में संक्रमण की रफ्तार घटने से हालात काबू में हैं।