
अगले साल रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म 'मेडे', जानिए किस प्लेटफॉर्म पर आएगी
क्या है खबर?
'मेडे' अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। जब से अजय ने अपनी इस फिल्म का ऐलान किया है, इसे लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है।
फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब जो खबर आ रही है, उससे अजय के प्रशंसक बेहद निराश हो जाएंगे।
दरअसल, उनकी यह फिल्म इस साल दर्शकों के बीच नहीं आएगी। आइए जानते हैं फिल्म से जुड़ी और क्या जानकारी मिली है।
खुलासा
अगले साल गर्मियों में दर्शकों के बीच आएगी फिल्म
फिल्म 'मेडे' के लिए दर्शकों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। हाल ही में खबर आई थी कि यह फिल्म इस साल के अंत में दर्शकों के बीच आएगी, लेकिन अब बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म 2022 की गर्मियों में रिलीज की जाएगी।
पोर्टल को एग्जीबीटर और डिस्ट्रीब्यूटर अक्षय राठी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा, "मेडे अगले साल गर्मियों में रिलीज होगी। पहले से ही इसके लिए यह समय तय किया गया था।"
डाटा
OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं होगी 'मेडे'
अक्षय राठी से पूछा गया कि क्या 'मेडे' रिलीज के लिए OTT प्लेटफॉर्म का रास्ता चुनेगी? इस पर उन्होंने कहा, "नहीं, थिएटर, थिएटर और सिर्फ थिएटर। यह फिल्म OTT के लिए नहीं बनी है, इसलिए फिल्म का सिनेमाघरों में रिलीज होना तय है।"
रिपोर्ट
दोहा-कोच्चि उड़ान की घटना पर आधारित है फिल्म
फिल्म 'मेडे' की कहानी 2015 में जेट एयरवेज की दोहा-कोच्चि उड़ान में हुई घटना पर आधारित है। 18 अगस्त, 2015 को दोहा से उड़ान भरने वाली फ्लाइट 9W 555 कोच्चि में उतरने की कोशिश कर रही थी, लेकिन खराब दृश्यता के कारण पायलट को विमान त्रिवेंद्रम ले जाना पड़ा।
यहां भी कोच्चि जैसी ही धुंध थी, जिसके बाद पायलट को 'मेडे' पुकारना पड़ा। 'मेडे' असल में एक डिस्ट्रेस कॉल है, जिसका इस्तेमाल पायलट एमरजेंसी में करते हैं।
जानकारी
'मेडे' से निर्देशन में वापसी कर रहे हैं अजय
फिल्म 'मेडे' में अजय देवगन के साथ अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
इस फिल्म की खास बात यह है कि इसके जरिए अजय निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने 2016 में फिल्म 'शिवाय' का निर्देशन किया था।
अजय फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं। वह 'मेडे' में पायलट का किरदार निभाएंगे। इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और बोमन ईरानी भी दिखाई देंगे। फिल्म के अंतिम हिस्से की शूटिंग दोहा में होगी।
वर्कफ्रंट
अजय की ये फिल्में भी हैं कतार में
पिछले महीने अजय ने निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'गोबर' का ऐलान किया था।
वह रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'थैंक गॉड' में भी नजर आने वाले हैं। 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' अजय की आने वाली बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। सोनाक्षी सिन्हा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
इसके अलावा 'सूर्यवंशी', 'RRR' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' भी उनकी आगामी फिल्मों में शुमार हैं।