अमिताभ और रश्मिका की फिल्म 'गुडबाय' सिनेमाघरों के बाद अब नेटफ्लिक्स पर आएगी
अमिताभ बच्चन और साउथ की लोकप्रिय अदाकारा रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म 'गुडबाय' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, इस फिल्म को दर्शकों से कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली, लेकिन समीक्षकों ने इसकी तारीफ की। अब यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर आने वाली है। अगर आपने यह सिनेमाघरों में नहीं देखी तो आप घर पर बैठे ही नेटफ्लिक्स पर इसका लुत्फ उठा पाएंगे। नेटफ्लिक्स ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। आइए जानते हैं कब रिलीज होगी फिल्म।
2 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी फिल्म
7 अक्टूबर को रिलीज हुई यह फिल्म रिलीज होने के दो महीने से भी कम समय में डिजिटल प्लेटफॉर्म की ओर रुख करने को तैयार है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। OTT प्लेटफॉर्म ने इसकी पुष्टि कर दी है। नेटफ्लिक्स ने ट्विटर पर 'गुडबाय' का पोस्टर शेयर कर अपने पोस्ट में लिखा, 'यह सर्दी अब और भी बेहतर होने वाली है, क्योंकि आने वाले 2 दिसंबर को 'गुडबाय' हमें गर्मजोशी के साथ गले लगाने के लिए तैयार है।'
न्यूजबाइट्स प्लस
रणदीप हुड्डा की वेब सीरीज 'कैट' और चर्चित शो 'इंडियन मैचमेकिंग' का तीसरा सीजन भी नेटफ्लिक्स पर आने वाला है। बाबिल खान की पहली फिल्म 'काला' 1 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर आएगी। ऑस्कर जा रही फिल्म 'छेल्लो शो' 25 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
अपना बजट तक नहीं निकाल पाई 'गुडबाय'
'गुडबाय' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। आलम ये रहा कि निर्देशक विकास बहल की यह फिल्म महज 6.38 करोड़ रुपये का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ही कर पाई थी, जबकि फिल्म 9 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। दर्शकों को कलाकारों को अभिनय तो पसंद आया, लेकिन कुछ को अमिताभ और रश्मिका की जुगलबंदी फिल्म में कुछ खास पसंद नहीं आई। बहरहाल, अब देखते हैंं OTT पर 'गुडबाय' कैसा प्रदर्शन करती है।
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
'गुडबाय' एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। फिल्म में आज के आधुनिक परिवार को दिखाया गया है, जो मां-बाप से दूर शहरों में अपनी जिंदगियों में व्यस्त है। इस बीच अचानक परिवार के एक सदस्य का निधन हो जाता है, जो बिखरे हुए इस परिवार को करीब लाने का काम करता है। 'गुडबाय' में अमिताभ (हरीश) और नीना गुप्ता (गायत्री) पति-पत्नी के किरदार में हैं, जिसके चार बच्चे हैं और सभी घर से दूर जाकर बस गए हैं।
'गुडबाय' से रश्मिका ने रखा बॉलीवुड में कदम
एकता कपूर की फिल्म 'गुडबाय' में यूं तो अमिताभ, नीना गुप्ता, पावेल गुलाटी, एली अवराम, सुनील ग्रोवर और साहिल मेहता जैसे कई कलाकार अहम भूमिका में दिखे हैं, लेकिन फिल्म में सबकी निगाहें रश्मिका पर थीं, क्योंकि यह उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी। हालांकि, उन्होंने अपने बॉलीवुड डेब्यू से निराश नहीं किया। फिल्म में उन्होंने अपने किरदार के साथ न्याय किया। 'मिशन मजनू' उनकी दूसरी बॉलीवुड फिल्म है, जिसमें रश्मिका की जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बनी है।