Page Loader
विकास बहल की फिल्म के लिए टाइगर श्रॉफ लेंगे 30 करोड़ रुपये फीस- रिपोर्ट

विकास बहल की फिल्म के लिए टाइगर श्रॉफ लेंगे 30 करोड़ रुपये फीस- रिपोर्ट

Sep 15, 2020
11:30 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने इंडस्ट्री में अपने दम पर बड़ा मुकाम हासिल किया है। उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से तो दर्शकों का दिल जीता ही है, इसके अलावा हर कोई उनके जबरदस्त एक्शन और शानदार डांसिंग मूव्स का भी दीवाना है। इन दिनों टाइगर, डायरेक्टर विकास बहल की अगली स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। खबर आई है कि इस फिल्म के लिए टाइगर 30 करोड़ रुपये फीस चार्ज करने वाले हैं।

फीस

पहली बार टाइगर ले रहे हैं इतनी फीस

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार जैकी भगनानी द्वारा निर्मित इस फिल्म को दो भागों में बनाया जाएगा। टाइगर इस फिल्म के लिए जैकी की पहली पसंद हैं। वह इस प्रोजेक्ट को सिर्फ टाइगर के साथ बनाना चाहते थे। उन्होंने जब अभिनेता को स्क्रिप्ट सुनाई तो उन्होंने तुरंत हांमी भर दी, लेकिन उन्होंने 30 करोड़ रुपये फीस की मांग भी की। एक फिल्म के लिए 9-10 करोड़ रुपये फीस लेने वाले टाइगर के करियर में यह उनकी सबसे ज्यादा फीस है।

फिल्म

बॉक्सिंग पर आधारित होगी फिल्म

गौरतलब है कि इस फिल्म में टाइगर को एक बॉक्सर की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा। यह फिल्म बॉक्सिंग और मार्शल आर्ट का मिश्रण होगी, जिसमें टाइगर पहले से ही माहिर हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में एक पिता और बेटे की कहानी को पेश किया जाएगा। जल्द ही फिल्म की घोषणा किए जाने की उम्मीद हैं। इसके बाद ही इसकी शूटिंग शुरु की जाएगी। इसके अलावा फिलहाल फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

जानकारी

म्यूजिक वीडियो में दिखेंगे टाइगर

बता दें कि टाइगर इन दिनों अपनी एक म्यूजिक वीडियो 'अनबिलीवेबल' को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। इस गाने से वह सिंगर के तौर पर डेब्यू करने जा रहे हैं। टाइगर का यह गाना 22 सितंबर को रिलीज हो सकता है।

वर्क फ्रंट

इन प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चा में हैं टाइगर

टाइगर के फिल्मी करियर की बात करें तो पिछली बार उन्हें इस साल की शुरुआत में श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म 'बागी 3' में देखा गया था। अब काफी समय से वह सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही अपनी आगामी फिल्म 'रैम्बो' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके अलावा टाइगर को 'हीरोपंती 2' में भी देखा जाने वाला है। उम्मीद की जा रही है कि उनकी यह फिल्म जुलाई, 2021 तक सिनेमाघरों में दस्तक देगी।