
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ऊंचाई' इस OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी
क्या है खबर?
अमिताभ बच्चन पिछले काफी समय से फिल्म 'ऊंचाई' को लेकर सुर्खियों में हैं। अब आखिरकार उनकी यह फिल्म रिलीज हो गई है, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई कर रही है।
फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से भी ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिल रही है। बहरहाल, सिनेमाघरों में जो दर्शक इस फिल्म को देखने से वंचित रह गए, वे अब आराम से इसका मजा OTT प्लेटफॉर्म पर ले पाएंगे।
आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
माध्यम
ZEE5 ने खरीद लिए फिल्म के राइट्स
OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 ने ऊंचाई के राइट्स खरीद लिए हैं। इस खबर से बेशक उन दर्शकों के चेहरे जरूर खिल उठेंगे, जो इसका OTT पर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म ZEE5 पर आएगी, यह तो तय है, लेकिन कब आएगी, यह ऐलान अभी नहीं हुआ है।
यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके जरिए निर्देशक सूरज बड़जात्या ने वापसी की है। इससे पहले 2015 में उन्होंने फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का निर्देशन किया था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अमिताभ की कई फिल्में OTT पर मौजूद हैं। इसमें 'पिंक' से लेकर, 'बदला', 'अग्निपथ', 'चुपके चुपके', 'सरकार', 'गुलाबो सिताबो' और 'सिलसिला' जैसी फिल्में शामिल हैं। उनकी फिल्म 'पीकू' को आप ZEE5 पर देख सकते हैं। यह कॉमेडी ड्रामा फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी।
कहानी
कुछ ऐसी है 'ऊंचाई' की कहानी
'ऊंचाई' में पहली बार अमिताभ, बोमन ईरानी और अनुपम खेर साथ दिखे हैं। अपनी दोस्ती निभाने के लिए ये क्या कर गुजरते हैं, फिल्म उसी को पर्दे पर लाती है। बर्फीले पहाड़ों के बीच रोमांच और हौसले की कहानी दिखाती है।
अमिताभ फिल्म में राइटर बने हैं। उनका किरदार कमाल का है। हमेशा की तरह उन्होंने फिल्म में अपनी भूमिका के साथ न्याय किया है।
सूरज बड़जात्या के प्रोडक्शन हाउस राजश्री बैनर तले बनी यह 60वीं फिल्म है।
कमाई
बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही फिल्म
'ऊंचाई' का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है। रिलीज के चौथे दिन इस फिल्म ने बंपर कमाई की है।
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन 1.88 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 12 करोड़ रुपये से ऊपर जा चुका है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में और बढ़ोतरी हो सकती है। 'ऊंचाई' 11 नवंबर को रिलीज हुई थी।
आगामी फिल्में
ये हैं अमिताभ की आने वाली दूसरी फिल्में
अमिताभ पर्दे पर लगातार सक्रिय हैं। जल्द ही वह फिल्म 'गणपथ' में नजर आएंगे। इसमें टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन लीड रोल में हैं। इसके अलावा अमिताभ फिल्म 'घूमर' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। वह फिल्म 'द उमेश क्रॉनिकल्स' में भी काम कर रहे हैं। फिल्म 'प्रोजेक्ट K' से भी अमिताभ जुड़े हैं। इसमें दीपिका पादुकोण और प्रभास मुख्य भूमिका में हैं।
वह कन्नड़ कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'बटरफ्लाई' से जुड़े हैं। इसमें वह एक प्लेबैक सिंगर की भूमिका में हैं।