
नीना गुप्ता की जिंदगी पर बनेगी बायोपिक फिल्म, अभिनेत्री ने किया खुलासा
क्या है खबर?
नीना गुप्ता हिंदी सिनेमा जगत की सफल अभिनेत्री मानी जाती हैं। उनका पूरा जीवन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। उन्होंने पिछले साल ही अपनी आत्मकथा 'सच कहूं तो' लॉन्च की थी।
जब से उनकी आत्मकथा आई है, तभी से वह सुर्खियों में बनी हुई हैं।
अब नीना ने खुद खुलासा किया है कि कई फिल्ममेकर्स उनपर बायोपिक बनाने के लिए उनसे संपर्क कर रहे हैं। उनकी ऑटोबायोग्राफी को केंद्र में रखकर उनकी बायोपिक फिल्म बनाई जाएगी।
रिपोर्ट
नीना की एक फिल्ममेकर से चल रही बातचीत
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, नीना की आत्मकथा 'सच कहूं तो' को केंद्र में रखकर एक फिल्म बनाई जाएगी।
नीना ने कहा, "इस इंटरव्यू से ठीक पहले मैं किसी ऐसे शख्स से मिली, जो मेरी बायोपिक को बनाना चाहता है। यह मेरी उनसे पहली मुलाकात थी। चलिए देखते हैं आगे क्या होता है।"
अगर उनकी बायोपिक फिल्म बनती है, तो वह काफी रोचक होगी। नीना की बायोपिक को पर्दे पर देखने के लिए फैंस जरूर उत्साहित होंगे।
बयान
बायोपिक के लिए कौन हिरोइन परफेक्ट होंगी, ये प्रोड्यूसर तय करेंगे- नीना
जब उनसे पूछा गया कि क्या कोई अभिनेत्री उनके दिमाग में है, जो उनके किरदार को पर्दे पर निभा सकेंगी, तो उन्होंने कहा, "मेरे कहने से क्या होता है। प्रोड्यूसर तय करेंगे कि मेरे किरदार के लिए कौन-सी हिरोइन परफेक्ट होंगी। मैं इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकती और मैंने अभी तक इसके बारे में सोचा भी नहीं है।"
यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन-सी अभिनेत्री नीना की जिंदगी को पर्दे पर उकेरती हैं।
आत्मकथा
नीना ने आत्मकथा में खट्टे-मीठे अनुभव का किया जिक्र
नीना ने आत्मकथा में बचपन से लेकर अभी तक की जिंदगी को समेटने की कोशिश की है। इसमें उन्होंने परिवार, दोस्त, करियर और शादी के बारे में लिखा है।
इसमें उन्होंने बॉलीवुड के अपने खट्टे-मीठे अनुभव का भी जिक्र किया है।
ऑटोबायोग्राफी के टाइटल पर नीना ने कहा था, "मैं इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सीरीज किया करती थी, जिसका नाम 'सच कहूं तो' है, वो सबको बहुत पसंद आती थी, तो मैंने सोचा चलो यही नाम रख लेते हैं।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
नीना ने अपनी आत्मकथा में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इसमें उन्होंने यह भी बताया है कि जब वह प्रेग्नेंट थीं तो अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक ने उन्हें शादी का प्रस्ताव दिया था। हालांकि, नीना ने उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया था।
करियर
ऐसा रहा नीना का करियर
नीना की 'पंचायत 2' जल्द अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वाली है। 20 मई को सीरीज OTT पर आएगी। पिछले साल ही उन्हें फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' में देखा गया था।
उन्होंने अपने लंबे फिल्मी करियर में संजीदा से लेकर हास्य किरदार निभाए हैं। 1994 में आई फिल्म 'वो छोकरी' के लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था।
नीना ने 'गांधी', 'इन कस्टड', 'कॉटन मेरी' जैसी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।