नेटफ्लिक्स पर जल्द आएगा 'इंडियन मैचमेकिंग' का तीसरा सीजन, सीमा तपारिया ने की पुष्टि
नेटफ्लिक्स के चर्चित शो 'इंडियन मैचमेकिंग' के अब तक दो सीजन आ चुके हैं। इसका दूसरा सीजन 10 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हुआ है। इस शो को OTT प्लेटफॉर्म पर दर्शकों की अच्छी-खासी प्रतिक्रिया मिली है। होस्ट और लोकप्रिय भारतीय मैचमेकर सीमा तपारिया ने अब इसके तीसरे सीजन की पुष्टि कर दी है। साहित्य आजतक के एक कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि 'इंडियन मैचमेकिंग' का तीसरा सीजन जल्द आएगा।
शो का तीसरा सीजन बनकर तैयार है- सीमा
सीमा ने अपने शो 'इंडियन मैचमेकिंग' की आलोचनाओं को लेकर अपनी बात रखी है। इसी दरमियान उन्होंने इसके अगले सीजन पर अपनी मुहर लगा दी। उन्होंने अपने बयान में कहा, "आप जल्द ही इस शो का तीसरा सीजन देखेंगे। नेटफ्लिक्स इस संबंध में योजना बनाएगी और जल्द इस प्रोजेक्ट की घोषणा करेगी। यह पूरी तरह से बनकर तैयार है। यह शो कुछ महीनों में ही लोगों के बीच आ जाएगा।"
2020 में आया था शो का पहला सीजन
इस शो का पहला सीजन 16 जुलाई, 2020 को नेटफ्लिक्स पर आया था। शो के कॉन्सेप्ट को लेकर सीमा लोगों के निशाने पर भी रही हैं। शो में सीमा कई बैचलर भारतीयों और अमेरीका में रहने वाले भारतीयों के लिए जीवनसाथी ढूंढने का जिम्मा उठाती हैं। इसके लिए वह अलग-अलग जगहों की यात्राएं भी करती हैं। शो के कंटेंट अरेंज मैरेज को लेकर शो की खूब आलोचना भी हुई थी।
शो को मिले प्यार और ट्रोलिंग पर सीमा ने कही थी ये बात
शो को मिले प्यार और ट्रोलिंग को लेकर सीमा ने अपना अनुभव साझा किया था। इसको लेकर उन्होंने कहा था, "मैं अपने सभी दर्शकों को उनके प्यार के लिए धन्यवाद देती हूं। सोशल मीडिया पर दर्शकों द्वारा दी गई समीक्षा और प्रतिक्रियाएं पढ़ना वाकई बहुत अच्छा था। मैं अपने फैंस से बहुत प्यार करती हूं। मैं हमेशा सब कुछ सकारात्मक नजरिए से देखती हूं। यह अप्रोच मुझे और मजबूत बनाता है।"
न्यूजबाइट्स प्लस
इस शो को एमी अवॉर्ड्स 2021 में 'आउटस्टैंडिंग अनस्ट्रक्चर्ड रिएलिटी शो' के लिए नामांकित किया गया था। 'इंडियन मैचमेकिंग' 2020 के सबसे चर्चित रिएलिटी शो में से एक था।
नेटफ्लिक्स पर क्या कुछ है खास?
नेटफ्लिक्स पर दर्शकों के लिए कई अहम फिल्में और वेब सीरीज आने वाली हैं। 1 दिसंबर को दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान की डेब्यू फिल्म 'काला' इसी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर आएगी। इसके अलावा अभिनेता रणदीप हुड्डा की वेब सीरीज 'कैट' 9 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होगी। चिरंजीवी और सलमान खान की फिल्म 'गॉडफादर' 19 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर आई है। फिल्म 5 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।