2021 की सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म बनी अल्लू की 'पुष्पा'
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। यह फिल्म 17 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही वह कीर्तिमान बना लिया है, जो 2021 में कोई फिल्म नहीं कर पाई है। अल्लू की 'पुष्पा' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 2021 का सबसे बड़ा ओपनिंग डे अपने नाम किया है। यहां तक कि फिल्म ने 'मास्टर' और 'स्पाइडर मैन' को भी पछाड़ दिया है।
'पुष्पा' ने पहले दिन कमाए 52.50 करोड़ रुपये
'पुष्पा' का ओपनिंग डे का कलेक्शन 52.50 करोड़ रुपये है। फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट सुमित काडेल ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'फिल्म 'पुष्पा' ने भारत में 2021 की सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल की है।' जाहिर है कि जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, दर्शकों में गजब की दीवानगी देखने को मिली थी। कोरोना काल में इस तरह की ओपनिंग मनोरंजन जगत के लिए शुभ संकेत है।
ट्रेड एनालिस्ट सुमित काडेल ने दी जानकारी
'स्पाइडर मैन: नो वे होम' तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी
सुमित के ट्विटर पोस्ट के मुताबिक, साउथ फिल्म 'वकील साब' इस सूची में दूसरे स्थान पर है। इस फिल्म ने पहले दिन 46 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, 'स्पाइडर मैन: नो वे होम' को तीसरा स्थान मिला है। इस हॉलीवुड फिल्म ने ओपनिंग डे को 41.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। साउथ स्टार विजय की फिल्म 'मास्टर' ने पहले दिन ही 40 करोड़ रुपये की बंफर ओपनिंग ली थी।
ओपनिंग डे कलेक्शन में छठे स्थान पर है 'सूर्यवंशी'
4 नवंबर को आई रजनीकांत की 'अन्नाथे' ने 34.70 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन किया था। इस सूची में 'अन्नाथे' को पांचवां स्थान हासिल है। वहीं, हिन्दी फिल्म 'सूर्यवंशी' ओपनिंग डे कलेक्शन में छठे स्थान पर रही है। इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 31.40 करोड़ रुपये कमाए थे। इस कॉप ड्रामा फिल्म में दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार को मुख्य भूमिका में देखा गया था। फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ भी नजर आई थीं।
अल्लू और रश्मिका पहली बार साथ नजर आए
'पुष्पा' में अल्लू के साथ रश्मिका मंदाना ने अपने अभिनय का जौहर दिखाया है। फिल्म में रश्मिका के किरदार का नाम श्रीवल्ली है। फिल्म के जरिए अल्लू और रश्मिका पहली बार साथ आए हैं। रश्मिका की यह पहली फिल्म है, जो सीधे हिन्दी दर्शकों के बीच आई। फिल्म की कहानी चंदन की लकड़ियों की तस्करी से जुड़ा है। फिल्म को दो भागों में रिलीज किया जाएगा, जिसका पहला भाग दर्शकों के बीच है। इसका निर्देशन सुकुमार ने किया है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
सामंथा रुथ प्रभु का पहला आइटम नंबर 'उ अंतावा उ उ अंतावा' फिल्म में दिखा है। पुरुषों के लिए काम करने वाले एक संस्थान ने गाने के खिलाफ आंध प्रदेश कोर्ट में केस दर्ज किया था। गाने पर बैन लगाने की मांग की गई थी।