'स्पाइडर मैन' की बंपर कमाई, भारत में हॉलीवुड की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी
क्या है खबर?
'स्पाइडर मैन: नो वे होम' काफी समय से चर्चा में थी। ना सिर्फ हॉलीवुड, बल्कि भारत में भी इस फिल्म की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था।
अब फिल्म ने भारतीय सिनेमाघरों में भी दस्तक दे दी है और इसी के साथ इसने भारतीय सिनेमा के सुस्त पड़े बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर हलचल मचा दी है। फिल्म को बंपर ओपनिंग मिली है।
आइए जानते हैं 'स्पाइडर मैन: नो वे होम' के पहले दिन की कमाई।
कलेक्शन
पहले दिन की 33 करोड़ रुपये की कमाई
'बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम' की रिपोर्ट की मानें तो 'स्पाइडर मैन' ने पहले दिन 33 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई है।
'एवेंजर: एंडगेम' के बाद यह भारत में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है। 'एवेंजर्स: एंडगेम' ने अपने ओपनिंग डे पर भारत में 53 करोड़ रुपये की जोरदार कमाई की थी।
'स्पाइडर मैन' भारत में हॉलीवुड रिलीज के इतिहास में अब तक की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है।
उपलब्धि
'सूर्यवंशी' का रिकॉर्ड भी टूटा
कोरोना महामारी के बाद सिनेमाघरों की रौनक अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' से लौटी थी। इसके बाद 'बंटी और बबली 2', 'अंतिम', 'चंडीगढ़ करे आशिकी', 'तड़प' और 'सत्यमेव जयते' 2 जैसी कई फिल्में रिलीज हुईं लेकिन 'सूर्यवंशी' की बराबरी कोई नहीं पर पाई।
हालांकि, 'स्पाइडर मैन' ने सूर्यवंशी को भी पीछे छोड़ दिया है। 'सूर्यवंशी' ने ओपनिंग डे में कुल 26.50 करोड़ रुपये कमाए थे, जो कि 'स्पाइडर मैन' के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से काफी कम है।
प्रतिक्रिया
उत्तरी राज्यों में मिला फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स
भारत में अब हॉलीवुड फिल्मों का क्रेज काफी बढ़ चुका है। खासकर 'स्पाइडर मैन' फ्रैंचाइजी की फैन फॉलोइंग गजब की है। तभी तो पहले ही दिन फिल्म ने भारत में रिकॉर्डतोड़ कमाई की है।
फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई के आंकड़े केवल उत्तरी राज्यों से लिए गए हैं। साउथ के राज्यों के आंकड़े जैसे ही सामने आएंगे तो जाहिर है कि फिल्म की कमाई और बढ़ेगी।
फिल्म को पंजाब और पश्चिम बंगाल में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'स्पाइडर मैन' के लिए लोगों में जबरदस्त क्रेज था और इसका असर फिल्म की एडवांस बुकिंग पर भी देखा गया। इस फिल्म के लिए पहले 24 घंटों में करीब 2.5 लाख टिकट एडवांस बुक किए गए, जिनकी कुल कमाई करीब 6.50 करोड़ रुपये थी।
आगाज
भारत में 16 दिसंबर को रिलीज हुई है 'स्पाइडर मैन'
'स्पाइडर मैन' भारत में 16 दिसंबर को हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु और तमिल भाषा में रिलीज हुई, जबकि दुनियाभर में यह फिल्म 17 दिसंबर को रिलीज हुई है।
यह मार्वल की बनाई तीसरी 'स्पाइडर मैन' मूवी है। इससे पहले 2017 में 'स्पाइडर मैन होमकमिंग' आई थी और 2019 में 'स्पाइडर मैन फॉर फ्रॉम होम' रिलीज हुई थी।
'स्पाइडर मैन: नो वे होम' का निर्देशन जॉन वॉट्स ने किया है। इसमें हॉलीवुड स्टार टॉम हॉलैंड ने स्पाइडर मैन का किरदार निभाया है।