जुलाई में शुरू होगी 'पुष्पा 2' की शूटिंग, जानिए पर्दे पर कब आएगी फिल्म
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म ने उन्हें देशभर में पुष्पा के नाम से लोकप्रिय कर दिया। पहले पार्ट के रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों ने इसके दूसरे पार्ट 'पुष्पा 2: द रूल' की मांग कर दी थी। अब जो खबर आ रही है, उससे 'पुष्पा' के फैंस खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल, फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
शूट से पहले परिवार के साथ छुट्टी मनाएंगे अल्लू
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई में 'पुष्पा 2' की शूटिंग शुरू होने वाली है। 'पुष्पा 2' की शूटिंग के लिए लोकेशन और स्क्रिप्टिंग का काम पहले ही शुरू हो गया था। अब अल्लू जून के अंत या जुलाई में इसका शूट शुरू करने के लिए तैयार हैं। सूत्र ने एंटरटेनमेंट पोर्टल को बताया कि निर्देशक सुकुमार की इस फिल्म पर काम शुरू करने से पहले अल्लू अपने परिवार के साथ एक शॉर्ट ट्रिप पर जाने वाले हैं।
2023 में रिलीज हो सकती है फिल्म
सुकुमार 'पुष्पा 2' की स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं। फिलहाल वह इसके डायलॉग्स पर पूरा फोकस कर रहे हैं। निर्देशक चाहते हैं कि पहले पार्ट की तरह दूसरे पार्ट के डायलॉग भी यादगार हों। निर्माताओं ने पहले शेड्यूल में फिल्म के कुछ महत्वपूर्ण दृृश्यों को शूट करने का फैसला किया है। 'पुष्पा' के लिए डायलॉग लिखने वाले श्रीकांत विसा दूसरे भाग पर भी काम कर रहे हैं। निर्माताओं की 2023 में फिल्म को दर्शकों के बीच लाने की योजना है।
17 दिसंबर को रिलीज हुई थी 'पुष्पा'
'पुष्पा' 17, दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा साउथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी मुख्य भूमिका में नजर आए। फिल्म में अपने दमदार डायलॉग, शानदार एक्टिंग और डांस मूव्स से अल्लू देशभर में चर्चा में आ गए। फिल्म ने 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया था। 'पुष्पा' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 2021 का सबसे बड़ा ओपनिंग डे अपने नाम किया था।
अल्लू की ये फिल्में भी हैं लाइन में
अल्लू रोमांटिक एंटरटेनर फिल्म 'आइकन' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। उन्होंने सुपरहिट फिल्म 'K.G.F: 1' के निर्देशक प्रशांत नील से भी हाथ मिलाया है। वह 'मिर्ची', 'श्रीमानंथुडु', 'भारत ऐने नेनु' और 'जनता गैराज' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद कोरतल्ला शिवा के साथ भी काम करने जा रहे हैं। अल्लू निर्देशक मुरुगदॉस और बोयापति श्रीनु के साथ भी पारी खेलने वाले हैं। वह निर्देशक संजय लीला भंसाली और एसएस राजामौली की अगली फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अल्लू अर्जुन साउथ सिनेमा का बड़ा नाम हैं। उनके पिता अल्लू अरविंद तेलुगु फिल्म निर्देशक हैं। अल्लू ने अपने चाचा चिरंजीवी के साथ दो साल की उम्र में ही पर्दे पर आगाज कर लिया था। बतौर लीड हीरो फिल्म 'आर्या' से उन्हें पहचान मिली थी।