
एसएस राजामौली की फिल्म में दिखेंगे साउथ स्टार अल्लू अर्जुन
क्या है खबर?
'पुष्पा: द राइज' की सफलता ने साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन को एक पैन इंडिया स्टार बना दिया है। फिल्म के जरिए उन्हें देशभर में लोकप्रियता मिली। इस फिल्म के बाद उनकी मार्केट वैल्यू भी बढ़ी है।
यही वजह है कि आज के दौर में हर कोई अल्लू के साथ काम करना चाहेगा।
ऐसी चर्चा है कि वह महान निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म में नजर आएंगे। यह राजामौली और अल्लू की पहली फिल्म होगी।
रिपोर्ट
मेकर्स ने अल्लू को किया अप्रोच
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, अल्लू निर्देशक राजामौली की अगली फिल्म में नजर आ सकते हैं। मेकर्स ने इस फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए अल्लू को अप्रोच किया है।
निर्माताओं से उनकी बातचीत चल रही है और यह बातचीत अभी शुरुआती दौर में है। दोनों एक-दूसरे के साथ काम करने के लिए भी बहुत उत्साहित हैं।
राजामौली और उनके पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद इस फिल्म के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।
मुलाकात
राजामौली और विजयेंद्र ने की अल्लू से दो-तीन मुलाकातें
एक सूत्र ने कहा, "लॉकडाउन ने राजामौली और विजयेंद्र प्रसाद दोनों को अपने आइडियाज पर फिर से विचार करने और उसे कागज पर उतारने के लिए पर्याप्त समय दिया। एक विषय है जिस पर वह अल्लू के साथ काम करना चाहते हैं। इस कलाकार के साथ उन्होंने अब तक दो-तीन मुलाकातें कर ली हैं।"
महेश बाबू की फिल्म को पूरा करने के बाद राजमौली अल्लू की इस फिल्म का ऐलान करेंगे।
अटकलें
भंसाली की फिल्म में भी नजर आ सकते हैं अल्लू
ऐसी खबर सामने आई है कि अल्लू संजय लीला भंसाली की फिल्म में दिखेंगे। उन्हें कुछ दिन पहले ही भंसाली के ऑफिस के सामने देखा गया था। दोनों ने काफी देर तक एक-दूसरे मुलाकात की थी।
इसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वे किसी फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं।
अल्लू का वह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें उन्हें भंसाली के ऑफिस के पास स्पॉट किया गया था।
वर्कफ्रंट
ये हैं अल्लू की आने वाली बड़ी फिल्में
अल्लू जल्द ही 'पुष्पा' के दूसरे पार्ट 'पुष्पा: द रूल' में नजर आएंगे। रोमांटिक एंटरटेनर फिल्म 'आइकन' में भी वह अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
अल्लू ने फिल्म 'K.G.F: 1' के निर्देशक प्रशांत नील से भी हाथ मिलाया है। वह 'मिर्ची', 'श्रीमानंथुडु', 'भारत ऐने नेनु' और 'जनता गैराज' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद कोरतल्ला शिवा के साथ भी काम करने जा रहे हैं।
वह निर्देशक मुरुगदॉस और बोयापति श्रीनु के साथ भी अपनी अगली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
वर्तमान में राजामौली 'RRR' को लेकर लाइम लाइट में हैं। हिन्दी सहित कई भाषाओं में यह फिल्म 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में जूनियर NTR, राम चरण, अजय देवगन और आलिया भट्ट जैसे कलाकार दिखेंगे। इसका निर्देशन राजामौली ने किया है।