आलिया को मिली दूसरी पैन इंडिया फिल्म, फिर बन सकती है राम चरण के साथ जोड़ी
लगता है आलिया भट्ट ने बॉलीवुड के साथ-साथ टॉलीवुड में भी अपना सिक्का जमाने की ठान ली है। यही वजह है कि निर्देशक एसएस राजमौली के साथ उनकी पहली पैन इंडिया फिल्म 'RRR' अभी रिलीज नहीं हुई कि आलिया को एक और पैन इंडिया फिल्म का प्रस्ताव मिल गया है। खास बात यह है कि इसमें भी वह राम चरण तेजा के साथ ही इश्क फरमाती नजर आएंगी। आइए जानते हैं इस बारे में और क्या जानकारी मिली है।
'RC 15' में राम चरण से रोमांस करेंगी आलिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया को एक बड़े बजट की पैन इंडिया फिल्म 'RC 15' का प्रस्ताव मिला है। शंकर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के हीरो राम चरण तेजा हैं। आलिया ने बेशक इसमें दिलचस्पी दिखाई है, लेकिन इस फिल्म को उन्होंने अभी साइन नहीं किया है। अगर बात बन जाती है तो यह आलिया की दूसरी पैन इंडिया फिल्म होगी। इस खबर के बाद यकीनन आलिया और राम चरण के फैंस खुशी से झूमने लगेंगे।
सलमान खान भी बन सकते हैं फिल्म का हिस्सा
पिछले महीने फिल्म से सलमान खान का नाम भी जुड़ा था। चर्चा थी कि वह इसमें एक सख्त पुलिस अफसर का किरदार निभाएंगे। इस किरदार के लिए शंकर, राम चरण से बड़ा कलाकार तलाश रहे थे। ऐसे में उन्हें सलमान एकदम फिट लगे। निर्माताओं को सलमान खान के 25-30 दिन चाहिए थे ताकि वह इस किरदार की शूटिंग पूरी कर पाएं। अब सलमान ने फिल्म के लिए रजामंदी दी या नहीं, फिलहाल यह जानकारी नहीं मिली है।
पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है 'RC 15'
'RC 15' के जरिए राम चरण ने पहली बार निर्देशक शंकर से हाथ मिलाया है। यह एक जबरदस्त पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है, जिसमें राम चरण एक IAS अफसर की भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म में अपने किरदार के साथ न्याय करने के लिए राम चरण ने अपना वजन घटाया है। फिल्म में उनका लुक देखने लायक होगा। इस फिल्म के खतरनाक एक्शन सीक्वेंस देख दर्शक हैरान रह जाएंगे। निर्माता इसे 3D फॉर्मेट में शूट करने की योजना बना रहे हैं।
'RRR' होगी आलिया की पहली पैन इंडिया फिल्म
पीरियड ड्रामा फिल्म 'RRR' से आलिया साउथ में कदम रख रही हैं। वह इसमें सीता का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में भी उनकी जोड़ी राम चरण तेजा के साथ बनी है, जो इसमें तेलुगु स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम का किरदार निभाएंगे। मूल रूप से तेलुगु में बन रही यह फिल्म हिंदी समेत 10 भाषाओं में रिलीज होगी। 'RRR' 13 अक्टूबर, 2021 को सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म में जूनियर एनटीआर तेलुगु स्वतंत्रता सेनानी कोमाराम भीम की भूमिका में होंगे।
आलिया की ये फिल्में हैं कतार में
आलिया जल्द ही निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में नजर आएंगी। उन्हें निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर के साथ देखा जाएगा। आलिया करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त' में भी एक अहम भूमिका निभाएंगी। वह शाहरुख खान के होम प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'डार्लिंग्स' का भी हिस्सा हैं। इससे पहले दोनों 'डियर जिंदगी' में साथ काम कर चुके हैं।