अजय के जन्मदिन पर फैंस को तोहफा, जारी हुआ 'RRR' से एक्टर का फर्स्ट लुक
फिल्म 'RRR' में जूनियर एनटीआर, राम चरण तेजा और आलिया भट्ट का लुक तो सामने आ चुका था पर अजय देवगन की झलक देखने को नहीं मिली थी। अब उनके जन्मदिन के मौके पर प्रशंसकों को यह खास तोहफा मिला है। फिल्म से अजय का मोशन पोस्टर सामने आ गया है, जिसमें रेगिस्तान के बीचों बीच खड़े अजय का धांसू अवतार देखते ही बनता है। सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर प्रशंसकों के साथ किसने शेयर किया, आइए जानते हैं।
निर्देशक ने जन्मदिन की बधाई देने के साथ-साथ जारी किया पोस्टर
फिल्म के निर्देशक एस एस राजमौली ने सोशल मीडिया पर फिल्म से अजय के चेहरे से पर्दा उठाया है। उन्होंने मोशन पोस्टर साझा करते हुए अजय को जन्मदिन की बधाई दी है और लिखा, 'लोड एम शूट। वह अपने लोगों को सशक्त बनाकर ताकत हासिल करता है।' मोशन पोस्टर में अजय की आवाज सुनाई दे रही है। पोस्टर का बैकग्राउंड म्यूजिक भी दमदार है। इसमें अजय को एक युद्ध के मैदान पर लोगों से घिरा देखा जा सकता है।
यहां देखिए एस एस राजमौली का पोस्ट
अजय से पहले इन कलाकारों के जन्मदिन पर भी मिला था फैंस को तोहफा
27 मार्च को राम चरन के जन्मदिन पर उनका किरदार अल्लूरी सीता रामराजू दर्शकों के बीच आया था। इससे पहले आलिया भट्ट के जन्मदिन यानी 15 मार्च को उनके किरदार सीता को दर्शकों से मिलवाया गया था। उससे पहले पिछले साल अक्टूबर में जूनियर एनटीआर के किरदार कोमाराम भीम से पर्दा हटाया गया था। अब अजय का शानदार लुक भी सामने आ गया है। बता दें आलिया की तरह अजय की भी यह पहली तेलुगु फिल्म है।
जानिए कैसी होगी फिल्म 'RRR' की कहानी
'RRR' का पूरा नाम Roudram Ranam Rudhiram है। मूल रूप से तेलुगु में बन रही यह फिल्म हिंदी समेत 10 भाषाओं में रिलीज होगी। पीरियड ड्रामा फिल्म 'RRR' 13 अक्टूबर, 2021 को सिनेमाघरों में आएगी। यह दो तेलुगु स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी पर आधारित है। इसमें राम चरण अल्लूरी सीताराम राजू के किरदार में तो जूनियर एनटीआर, कोमाराम भीम की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में आलिया भट्ट, सीता का किरदार निभा रही हैं।
इन फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे अजय
फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' अजय की आने वाली चर्चित फिल्मों में से एक है। दूसरी तरफ वह फिल्म 'मैदान' में सैयद अब्दुल रहीम नाम के फुटबॉल कोच की भूमिका निभा रहे हैं। 'द बिग बुल' से अजय बतौर निर्माता जुड़े हैं। अजय फिल्म 'मेडे' में भी नजर आने वाले हैं। खास बात यह है कि वह इस फिल्म के निर्देशक भी हैं। इसके अलावा वह 'सूर्यवंशी' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में भी छोटी पर अहम भूमिका निभाने वाले हैं।