आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का तीन दिनों का शूट है बाकी- रिपोर्ट
क्या है खबर?
देश में कोरोना महामारी का असर प्रत्येक क्षेत्र की गतिविधियों पर पड़ा है। इससे फिल्म जगत भी अछूता नहीं रहा है।
कोरोना वायरस के कारण हाल में कई फिल्मों की रिलीज डेट को टाल दिया गया है। आलिया भट्ट की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का प्रोजेक्ट भी कई बार महामारी के कारण बाधित हुआ है।
अब जानकारी सामने आ रही है कि आलिया की इस फिल्म का केवल तीन दिनों का शूट बचा हुआ है।
बयान
फिल्म के इस भाग को आलिया पर फिल्माया जाएगा- सूत्र
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में आलिया की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का केवल तीन दिनों का शूटिंग शेड्यूल बचा हुआ है।
सूत्र ने कहा, "फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की सिर्फ तीन दिनों की शूटिंग बाकी है। फिल्म के इस भाग को आलिया पर फिल्माया जाना है। बताया जा रहा है कि यह एक बैकग्राउंड सॉन्ग है, जिसे लगभग पूरा कर लिया गया है। जब फिल्म की शूटिंग बंद हुई थी, तो संजय लीला भंसाली सॉन्ग को अंतिम रूप देने वाले थे।"
जानकारी
फिल्म का महंगा सेट अभी भी फिल्म सिटी में है तैयार
सूत्र ने आगे बताया कि फिल्म का बेहद महंगा सेट अभी भी फिल्म सिटी में बनकर तैयार है। जब तक फिल्म के इस अंतिम भाग की शूटिंग पूरी नहीं हो जाती, इसे धवस्त नहीं किया जाएगा।
एक सूत्र ने कहा, "सेट को सुरक्षित रखने के लिए सह-निर्माता संजय और जयंतीलाल गड़ा को रोजाना करीब तीन लाख रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। शूटिंग शुरू होने पर सेट का निर्माण करने की तुलना में यह आर्थिक रूप से कम खर्चीला है।"
जानकारी
दूसरी लहर कम होने के बाद शुरू होगी शूटिंग- सूत्र
सूत्र की मानें तो मेकर्स फिल्म के बाकी बचे हिस्से को फिल्माने में जल्दी नहीं दिखा रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर कम होने के बाद ही इसके बचे हुए इस हिस्से की शूटिंग पूरी की जाएगी।
जानकारी
जानिए कौन थी गंगूबाई, जिसके नाम पर पड़ा फिल्म का नाम
गंगूबाई का असली नाम गंगा हरजीवनदास था, जो गुजरात के काठियावाड़ी की रहने वाली थीं।
उन्हें 16 साल की उम्र में अपने पिता के अकाउंटेट से प्यार हो गया था और वह उससे शादी करके मुंबई भाग आई थीं। कहा जाता है कि उनके पति ने उन्हें 500 रुपये में बेच दिया था।
इसके बाद वह वेश्यावृत्ति करने लगीं। उन्होंने बाद में अपने जीवन में महिलाओं के हित में कई काम किए और गंगूबाई काठियावाड़ी के नाम से मशहूर हुईं।
कहानी
ऐसी होगी फिल्म की कहानी
संजय की यह फिल्म हुसैन जैदी की लिखी गई किताब 'माफिया क्वीन ऑफ मुंबई' पर आधारित है।
जैदी ने अपनी इस किताब में गुजरात के काठियावाड़ी की एक लड़की गंगा हरजीवनदास की जिंदगी के कई परतों को खोला है। इसमें उन्होंने कई झकझोर देने वाले हादसों का भी जिक्र किया है।
इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में हुई है। इस फिल्म में मार्मिक पात्रों को पर्दे पर दिखाने की कोशिश की गई है।