Page Loader
शाहरुख के प्रोडक्शन में बनने वाली आलिया भट्ट की फिल्म 'डार्लिंग्स' का हुआ ऐलान

शाहरुख के प्रोडक्शन में बनने वाली आलिया भट्ट की फिल्म 'डार्लिंग्स' का हुआ ऐलान

Mar 01, 2021
05:13 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इस साल कई फिल्मों और प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में शाहरुख के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म 'डार्लिंग्स' को लेकर वह सुर्खियों में थीं। इसके अलावा उन्होंने कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस बनाने का ऐलान किया था। अब आलिया ने खुद अपनी आगामी फिल्म 'डार्लिंग्स' का ऐलान करते हुए बताया है कि वह भी इस फिल्म के प्रोडक्शन में सहयोग करेंगी।

जानकारी

फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी आलिया

इस फिल्म में आलिया मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। आलिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 'डार्लिंग्स' की घोषणा करते हुए अपना अनुभव साझा किया है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा है, 'यह बहुत खास है! अपने प्रोडक्शन हाउस यह मेरी पहली फिल्म होगी। यह मेरा प्रिय 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' के सहयोग से निर्मित होगा।' बता दें कि 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान की प्रोडक्शन कंपनी है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए आलिया का ट्विटर पोस्ट

बयान

बतौर निर्माता पहली फिल्म को लेकर उत्साहित हैं आलिया

आलिया ने फिल्म के बार में कहा, "मैं फिल्म के लिए उत्साहित हूं। यह ह्यूमर और डार्क कॉमेडी के साथ एक मनोरंजक कहानी है। मैं बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म 'डार्लिंग्स' को लेकर खुश हूं।"

टेक्स्ट वीडियो

सोशल मीडिया पर टेक्स्ट वीडियो शेयर कर दी गई जानकारी

फिल्म के ऐलान के साथ ही टेक्स्ट वीडियो के जरिए फिल्म की अन्य जानकारियों को साझा किया गया है। 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' के इंस्टाग्राम पर शेयर किए किए टेक्स्ट वीडियो में लिखा गया है, 'वैधानिक चेतावनी, जनहित में जारी। औरतों का अपमान आपकी सेहत के लिए बहुत हानिकारक हो सकता है। ये कॉमेडी थोड़ी ड्राक है।' इस फिल्म में शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू भी दिखेंगे। इस फिल्म से निर्देशन के क्षेत्र में जसमीन रीन डेब्यू करेंगी।

कहानी

मध्यम वर्गीय पृष्ठभूमि पर आधारित होगी फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी के बारे में सूत्र ने बताया था, "फिल्म की कहानी मुंबई के एक मध्यम वर्गीय परिवार की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें दो महिलाओं के जीवन को दर्शाया जाएगा, जिन्हें असाधारण परिस्थितियों में साहस और प्यार मिल जाता है।" फिल्म की कहानी एक प्यारी मां-बेटी की जोड़ी के इर्दगिर्द घूमती है, जिसे आलिया और शेफाली पर्दे पर निभाने जा रही हैं। इसकी कहानी विचित्र होगी, जो जिंदगी में पागलपन से भरपूर परिस्थितियों से मुठभेड़ करती हैं।

शूटिंग

इस साल की पहली तिमाही में शुरू हो सकती है शूटिंग

एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया था, "शाहरुख के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म 'डार्लिंग्स' की शूटिंग इस साल की पहली तिमाही में शुरू की जा सकती है। इस फिल्म को इसी साल रिलीज करने की योजना पर काम हो रहा है। फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम चल रहा है और फिल्म की टीम मुंबई में इसकी शूटिंग शुरू कर सकती है।" अब फैंस को उम्मीद है कि इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जा सकती है।

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं आलिया

आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल वह कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया नजर आने वाली हैं। इसमें आलिया का लुक और उनकी डायलॉग को काफी पसंद किया गया है। आलिया की आखिरी रिलीज फिल्म 'सड़क 2' थी, जिसे OTT प्लेटफॉर्म पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था। इन दिनों वह रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं।