LOADING...
साउथ के सुपरस्स्टार राम चरण की फिल्म में पुलिस ऑफिसर बन सकते हैं सलमान

साउथ के सुपरस्स्टार राम चरण की फिल्म में पुलिस ऑफिसर बन सकते हैं सलमान

Apr 08, 2021
01:38 pm

क्या है खबर?

पिछले काफी से फिल्म 'RC 15' सुर्खियों में हैं। फिल्म का निर्देशन शंकर कर रहे हैं और हीरो हैं साउथ के जाने-माने अभिनेता राम चरण तेजा। पिछले दिनों खबर आई थी कि इस फिल्म में कियारा आडवाणी की एंट्री हो गई है। अब नई खबर है कि इसके लिए सलमान खान से भी संपर्क किया गया है। अगर बात बन जाती है जो वह इसमें पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आ सकते हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।

रिपोर्ट

फिल्म के लिए शंकर की पहली पसंद हैं सलमान

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक 'RC 15' को और धमाकेदार बनाने के लिए '2.0' फेम शंकर ने सलमान खान से बातचीत की है। उन्हें लगता है कि वह इस फिल्म के लिए बेहतर साबित होंगे। अब अगर सलमान इसके लिए हरी झंडी दे देते हैं तो वह इसमें एक सख्त पुलिस अफसर का किरदार निभाते दिखेंगे। इस किरदार के लिए शंकर बॉलीवुड में राम चरण से बड़ा कलाकार तलाश रहे हैं और ऐसे में उन्हें सलमान एकदम फिट लगते हैं।

जानकारी

निर्माताओं को सलमान से शूटिंग के लिए चाहिए 25-30 दिन

शंकर की इस फिल्म में जबरदस्त ड्रामा दिखाई देगा। वह इसमें एक ऐसे कलाकार को पुलिस ऑफिसर के किरदार में साइन करना चाहते हैं, जो कहानी को आगे बढ़ा सके। निर्माताओं को सलमान के 25-30 दिन चाहिए ताकि वह इस किरदार की शूटिंग पूरी कर पाएं। शंकर जल्द ही इस फिल्म के सिलसिले में सलमान से मुलाकात करेंगे। फिल्म में सलमान की भूमिका ज्यादा बड़ी तो नहीं है पर इतना जरूर है कि उनके बिना कहानी में दम नहीं रहेगा।

Advertisement

चर्चा

'मास्टर' के हिंदी रीमेक में भी दिख सकते हैं सलमान

पिछले दिनों यह चर्चा जोरों पर थी कि सलमान तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मास्टर' के हिंदी रीमेक में भी नजर आ सकते हैं। वह इसमें साउथ के स्टार थलापति विजय की जगह ले सकते हैं। निर्माता मुराद खेतानी और एंडेमोल शाइन की टीम बीते एक महीने से सलमान से 'मास्टर' को लेकर चर्चा कर रही है। सलमान को भी फिल्म का कॉन्सेप्ट पसंद आया है। हालांकि, अभी इस फिल्म में सलमान की मौजूदगी पर निर्माताओं की मुहर नहीं लगी है।

Advertisement

वर्कफ्रंट

सलमान की ये फिल्में भी हैं कतार में

इस बीच सलमान इस साल ईद पर रिलीज होने वाली अपनी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को लेकर चर्चा में हैं। प्रभुदेवा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में वह अभिनेत्री दिशा पाटनी के साथ नजर आने वाले हैं। इसके अलावा सलमान इन दिनों फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं। सलमान के खाते से फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली भी' जुड़ी है। वह फिल्म 'पठान' और 'अंतिम' में भी एक खास भूमिका निभाते दिखेंगे।

Advertisement