Page Loader
हॉलीवुड की उड़ान भरने को तैयार आलिया, इंटरनेशनल एजेंसी से किया करार- रिपोर्ट
हॉलीवुड की उड़ान भरने को तैयार आलिया

हॉलीवुड की उड़ान भरने को तैयार आलिया, इंटरनेशनल एजेंसी से किया करार- रिपोर्ट

Jul 08, 2021
09:50 pm

क्या है खबर?

आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में बहुत कम समय में अपनी पहचान बना ली। उन्होंने ना सिर्फ अपने अभिनय, बल्कि अपनी खूबसूरती के दम पर भी अपनी एक खास पहचान बनाई है। बॉलीवुड में अपनी सफलता का परचम लहराने के बाद अब आलिया की नजर हॉलीवुड पर है। लगता है वह भी प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण की तरह दुनियाभर में एक खास मुकाम हासिल करना चाहती हैं। आइए जानते हैं इस बारे में और क्या जानकारी मिली है।

रिपोर्ट

WME के साथ आलिया ने साइन किया कॉन्ट्रैक्ट

डेडलाइन के मुताबिक आलिया ने टॉप इंटरनेशनल टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसियों में से एक WME के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है, जो आलिया के लिए हॉलीवुड में मौके तलाशेगी। अब आलिया जल्द ही हॉलीवुड प्रोजेक्ट में नजर आ सकती हैं। विलियम मोरिस एंडेवयर एंटरटेमेंट(WME) एक अमेरिकन एजेंसी है, जो कैलिफोर्निया में स्थित है। हॉलीवुड के कई बड़े सितारे इस टैलेंट एजेंसी के साथ जुड़े हुए हैं, जैसे हॉलीवुड स्टार जेसिका अल्बा, बेन एफ्लेक, मैट डेमन, क्रिश्चियन बेल, व्हूपी गोल्डबर्ग।

चाहत

आलिया ने जताई थी हॉलीवुड जगत में कदम रखने की इच्छा

आलिया ने इन खबरों पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उनके हॉलीवुड में जाने की खबर से उनके प्रशंसक बेशक उत्साहित हो गए हैं। वैसे खुद आलिया कई बार यह कुबूल चुकी हैं कि उन्हें अगर अवसर मिला तो वह हॉलीवुड की ओर रुख जरूर करेंगी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, "मुझे उम्मीद है कि मैं कभी हॉलीवुड जाऊंगी और जरूर जाऊंगी। यह आसान तो खैर बिल्कुल नहीं होगा, लेकिन मुझे यह करना है।"

चर्चा

'रॉकी और रॉनी की प्रेम कहानी' को लेकर सुर्खियों में हैं आलिया

आलिया इन दिनों फिल्म 'रॉकी और रॉनी की प्रेम कहानी' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह दोबारा रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। दोनों ने इससे पहले फिल्म 'गली बॉय' में साथ काम किया था। 'रॉकी और रॉनी की प्रेम कहानी' का निर्देशन करण जौहर कर रहे हैं। इस फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी एक अहम भूमिका निभा रही हैं। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में एक अलग ही लव स्टोरी दिखने वाली है।

कतार

आलिया की ये फिल्में भी हैं लाइन में

आलिया जल्द ही फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में नजर आएंगी। उनकी इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है। वह अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर के साथ काम कर रही हैं। फिल्म 'RRR' से आलिया साउथ इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं। आलिया करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त' में भी एक अहम भूमिका निभाएंगी।वह फिल्म 'डार्लिंग्स' का हिस्सा हैं, जो कि उनके होम प्रोडक्शन के बैनर तले बन सकती है।