
करण की फिल्म में रोमांटिक भूमिका में दिखेंगे धर्मेंद्र, जया के साथ बन सकती है जोड़ी
क्या है खबर?
करण जौहर इन दिनों फिल्म 'रॉकी और रॉनी की प्रेम कहानी' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अहम भूमिका निभा रहे हैं।
फिल्म के लिए धर्मेंद्र और जया बच्चन का नाम भी सामने आया था, लेकिन इसमें उनके किरदार से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली थी।
अब खबर आ रही है कि फिल्म में धर्मेंद्र, जया के साथ इश्क फरमाते नजर आ सकते हैं।
आइए जानते हैं और क्या जानकारी मिली है।
रिपोर्ट
साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं धर्मेंद्र-जया
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक धर्मेंद्र इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में जया बच्चन के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। दोनों एक बार फिर साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
धर्मेंद्र फिल्म में एक रोमांटिक युवक का किरदार निभाने जा रहे हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि धर्मेंद्र अगस्त में अपने हिस्से की शूटिंग शुरू करेंगे। फिलहाल वह अपने लोनावाला वाले फार्महाउस पर हैं, जहां वह लॉकडाउन के दौरान रहे हैं।
मुहर
धर्मेंद्र ने खुद पोस्ट किया था फिल्म का वीडियो
बता दें कि पिछले दिनों खुद धर्मेंद्र ने इस खबर की पुष्टि की थी कि वह करण की इस फिल्म में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक वीडियो शेयर कर लिखा था, 'दोस्तों अपनी नई फिल्म का ऐलान कर मैं ख़ुश हूं। एक गहरी प्रेम कहानी।'
धर्मेंद्र ने बताया कि फैंस एक बार फिर उन्हें रोमांटिक किरदार में देख सकेंगे। उनके इस पोस्ट पर बेटी ईशा देओल समेत कई सितारों ने कमेंट किए हैं।
वापसी
फिल्म में शबाना भी आएंगी नजर
करण जौहर 'रॉकी और रॉनी की प्रेम कहानी' से निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार 2019 में फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज' का निर्देशन किया था।
रॉकी के किरदार में रणवीर सिंह और रानी के रोल में आलिया भट्ट हैं। फिल्म में शबाना आजमी भी अहम भूमिका निभाती दिखेंगी।
धर्मेंद्र और जया फिल्म में रणवीर के दादा-दादी का किरदार निभा सकते हैं और शबाना फिल्म में आलिया की दादी की भूमिका में दिख सकती हैं।
जानकारी
कई फिल्मों के लिए साथ आए धर्मेंद्र और जया
जया ने 1971 में आई फिल्म 'गुड्डी' से बतौर लीड एक्ट्रेस अपना करियर शुरू किया था, जिसमें उनके किरदार को सुपरस्टार बने धर्मेंद्र का फैन दिखाया गया था।
हालांकि, इस फिल्म में धर्मेंद्र की बड़ी भूमिका नहीं थी। इसके बाद उन्हें 1975 में आई भारतीय सिनेमा की शानदार फिल्मों में से एक 'शोले' में साथ देखा गया।
फिर फिल्म 'चुपके चुपके' से लेकर 'प्यार का घर', 'जानी दोस्त' और 'समाधि' जैसी कई फिल्मों में धर्मेंद्र और जया साथ नजर आए।
चर्चा
फिल्म 'अपने 2' को लेकर सुर्खियों में हैं धर्मेंद्र
धर्मेंद्र जल्द ही फिल्म 'अपने' के सीक्वल 'अपने 2' में नजर आएंगे, जिसमें देओल परिवार की तीन पीढ़ियां साथ नजर आएंगी। फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा सन देओल, बॉबी देओल और करण देओल नजर आएंगे।
इस साल अक्टूबर या नवंबर से इस फिल्म की शूटिंग पंजाब और लंदन में शुरू हो जाएगी।2007 में रिलीज हुई फिल्म 'अपने' में धर्मेंद्र ने एक बॉक्सर का किरदार निभाया था, जो अपने बेटों अंगद और करण को वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर बनाना चाहता है।