शाहिद अभिनीत अली अब्बास जफर की फिल्म 'ब्लडी डैडी' सिनेमाघरों में आएगी
शाहिद कपूर फिल्ममेकर अली अब्बास जफर की फिल्म 'ब्लडी डैडी' को लेकर लाइम लाइट में हैं। 12 नवंबर को उन्होंने इस एक्शन थ्रिलर फिल्म की शूटिंग अबू धाबी में शुरू की थी। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। अब चर्चा है कि यह फिल्म OTT के बजाय सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह अगले साल की दूसरी छमाही में दर्शकों के बीच आ सकती है।
शुरुआत से ही सिनेमा हॉल के लिए बनाई जा रही फिल्म- सूत्र
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहिद अभिनीत अली अब्बास की 'ब्लडी डैडी' सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एक सूत्र ने कहा, "शुरुआत से ही अली अब्बास और शाहिद के प्रोजेक्ट को सिनेमा हॉल के लिए एक बड़े पैमाने पर एक्शन थ्रिलर के रूप में देखा जा रहा है। सभी हितधारकों का मानना है कि इस तरह की एक्शन थ्रिलर में दर्शकों की भारी भीड़ होती है और शाहिद के साथ अली के काम को अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।"
किन परिस्थितियों में OTT पर आएगी फिल्म?
सूत्र ने आगे बताया कि इस फिल्म को वैसी परिस्थितियों में ही OTT पर लाया जा सकता है, यदि देश फिर से लंबे समय तक लॉकडाउन में चला जाता है। सूत्र का मानना है कि सभी आशावादी हैं और फिर वैसे दिन की नौबत नहीं आएगी। वहीं, लेट्स OTT ग्लोबल की रिपोर्ट की मानें तो शाहिद की यह फिल्म नेटफ्लिक्स के लिए बनाई जा रही है। इसलिए इसे 2022 की शुरुआत में नेटफ्लिक्स पर प्रसारित किया जाएगा।
लेट्स OTT ग्लोबल ने किया OTT रिलीज का दावा
फिल्म में शामिल हो सकती हैं कैटरीना
यदि शाहिद की यह फिल्म सफल होती है, तो इसे फ्रेंचाइजी में तब्दील किया जा सकता है। सूत्र ने बताया, "यदि पहली फिल्म सफल होती है, तो अली अब्बास, शाहिद और प्रोजेक्ट के प्रोड्यूसर 'टेकन' की तर्ज पर फिल्म को एक फ्रेंचाइजी में बदल सकते हैं।" शाहिद के कैरेक्टर के अलावा दूसरे कलाकारों के किरदारों के बारे में नहीं बताया गया है। कहा जा रहा है कि फिल्म में कैटरीना कैफ को साइन किया जा सकता है।
'न्यूट ब्लैंच' की हिन्दी रीमेक होगी यह फिल्म
अली अब्बास के साथ यह शाहिद की पहली फिल्म है। यह फिल्म 'न्यूट ब्लैंच' की हिन्दी रीमेक होगी। 'न्यूट ब्लैंच' एक फ्रेंच फिल्म है। अली अब्बास ने 'न्यूट ब्लैंच' की रीमेक के अधिकार हासिल किए हैं, जिसे अंग्रेजी में 'स्लीपलेस नाइट्स' के टाइटल के साथ बनाया गया है। यह ऐसी फिल्म है, जिसमें तोमर सिसली मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 2011 में रिलीज हुई थी। 'ब्लडी डैडी' 'जर्सी' के बाद शाहिद की दूसरी फिल्म होगी, जो थिएटर में आएगी।
पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगे शाहिद
यह फिल्म एक पुलिस वाले के इर्दगिर्द घूमती है। उस पुलिस वाले का अंडरवर्ल्ड के साथ संबंध तब सामने आता है, जब वह एक शक्तिशाली ड्रग माफिया से ड्रग्स चुराने की कोशिश करता है। इसके बाद उसके बच्चे की जान खतरे में पड़ जाती है। फिल्म में यह दिखाया जाएगा कि वह अपने बच्चे को कैसे बचाता है। शाहिद इस फिल्म में पुलिस वाले की भूमिका में नजर आने वाले हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
शाहिद राज निदिमोरु और कृष्णा डीके की वेब सीरीज में दिखेंगे। इसका प्रसारण अमजेन प्राइम वीडियो पर होगा। वह बहुत जल्द स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'जर्सी' में क्रिकेटर की भूमिका में नजर आएंगे। वह शशांक खेतान की 'योद्धा' में भी दिखेंगे।