शाहिद कपूर अभिनीत अली अब्बास जफर की फिल्म का शीर्षक होगा 'ब्लडी डैडी'
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर के खाते में इस वक्त एक से बढ़कर एक कई फिल्में हैं। वह मौजूदा दौर के व्यस्त अभिनेताओं की सूची में शामिल हैं।
वह आने वाले दिनों में अली अब्बास जफर की फिल्म में भी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। खबरों की मानें तो इस फिल्म का शीर्षक 'ब्लडी डैडी' रखा गया है।
इस फिल्म के साथ भूमि पेडनेकर का नाम जुड़ा था। हालांकि, हाल में खबर आई थी कि भूमि ने इस फिल्म को ठुकरा दिया है।
रिपोर्ट
इसका शीर्षक है फिल्म के अनुकूल- सूत्र
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शाहिद अभिनीत अली अब्बास की अगली फिल्म का टाइटल 'ब्लडी डैडी' तय किया गया है।
एक सूत्र ने कहा, "फिलहाल अली अब्बास और टीम इस फिल्म को 'ब्लडी डैडी' कह रहे हैं। इस एक्शन फिल्म में शाहिद एक ऐसे पिता की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपने बच्चे को बचाने की कोशिश करता है। फिल्म में बहुत सारा खून-खराबा है, इसलिए इसका शीर्षक फिल्म के अनुकूल है।"
पहली फिल्म
अली अब्बास के साथ यह शाहिद की है पहली फिल्म
सूत्र ने बताया कि भले ही अस्थायी तौर पर फिल्म का शीर्षक निर्धारित किया गया है, लेकिन यही शीर्षक फाइनल होगा।
'टाइगर जिंदा है' जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके अली अब्बास के साथ यह शाहिद की पहली फिल्म है। शाहिद वर्तमान में इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
अली अब्बास ने बतौर निर्देशक यशराज बैनर की फिल्म 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' से हिन्दी सिनेमा में डेब्यू किया था। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।
फिल्म
'न्यूट ब्लैंच' की हिन्दी रीमेक होगी यह फिल्म
यह फिल्म 'न्यूट ब्लैंच' की हिन्दी रीमेक होगी। 'न्यूट ब्लैंच' एक फ्रेंच फिल्म है।
रिपोर्ट की मानें तो अली अब्बास ने 'न्यूट ब्लैंच' की रीमेक के अधिकार हासिल किए हैं, जिसे अंग्रेजी में 'स्लीपलेस नाइट्स' के टाइटल के साथ बनाया गया है। यह एक ऐसी फिल्म है, जिसमें तोमर सिसली मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 2011 में रिलीज हुई थी।
फिल्म को OTT के दर्शकों को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
भूमिका
पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगे शाहिद
यह फिल्म एक पुलिस वाले के इर्दगिर्द घूमती है। उस पुलिस वाले का अंडरवर्ल्ड के साथ संबंध तब सामने आता है, जब वह एक शक्तिशाली ड्रग माफिया से ड्रग्स चुराने की कोशिश करता है।
इसके बाद उसके बच्चे की जान खतरे में पड़ जाती है। फिल्म में यह दिखाया जाएगा कि वह अपने बच्चे को कैसे बचाता है।
शाहिद इस फिल्म में पुलिस वाले की भूमिका में नजर आने वाले हैं।
वर्कफ्रंट
दर्शकों के बीच आएंगी शाहिद की ये फिल्में
शाहिद राज निदिमोरु और कृष्णा डीके की वेब सीरीज में दिखेंगे। इसका प्रसारण अमजेन प्राइम वीडियो पर होगा।
वह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'जर्सी' में क्रिकेटर की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में ऐसे शख्स की कहानी को दिखाया जाएगा, जो 30 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने की कोशिश करता है।इसमें अभिनेत्री मृणाल ठाकुर को मुख्य भूमिका में देखा जाएगा।
इसके अलावा वह शशांक खेतान की फिल्म 'योद्धा' में भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे।