
'न्यूट ब्लैंच' की हिन्दी रीमेक होगी शाहिद और अली अब्बास की अगली फिल्म
क्या है खबर?
अभिनेता शाहिद कपूर ने बॉलीवुड में अपना एक अलग मुकाम हासिल है। मौजूद दौर के वह व्यस्त अभिनेताओं में शुमार किए जाते हैं।
वह काफी समय से फिल्ममेकर अली अब्बास जफर की आगामी फिल्म को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब फिल्म से संबंधित एक रोचक जानकारी सामने आई है।
खबरों की मानें तो शाहिद और अली अब्बास की अगली फिल्म 'न्यूट ब्लैंच' की हिन्दी रीमेक होगी। 'न्यूट ब्लैंच' एक फ्रेंच फिल्म है।
रिपोर्ट
अली अब्बास ने 'न्यूट ब्लैंच' की रीमेक के अधिकार किए हासिल
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शाहिद और अली अब्बास की अगली फिल्म 'न्यूट ब्लैंच' की हिन्दी रीमेक होगी।
एक सूत्र ने कहा, "अली अब्बास ने 'न्यूट ब्लैंच' की रीमेक के अधिकार हासिल किए हैं, जिसे अंग्रेजी में 'स्लीपलेस नाइट्स' के टाइटल के साथ बनाया गया है। यह एक ऐसी फिल्म है, जिसमें तोमर सिसली मुख्य भूमिका में हैं।"
यह एक्शन थ्रिलर फिल्म 2011 में रिलीज हुई थी।
भूमिका
पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगे शाहिद
एक सूत्र ने कहा कि 2011 में आई यह फिल्म एक पुलिस वाले के इर्दगिर्द घूमती है।
उस पुलिस वाले का अंडरवर्ल्ड के साथ संबंध तब सामने आता है, जब वह एक शक्तिशाली ड्रग माफिया से ड्रग्स चुराने की कोशिश करता है। इसके बाद उसके बच्चे की जान खतरे में पड़ जाती है।
फिल्म में यह दिखाया जाएगा कि वह अपने बच्चे को कैसे बचाता है। खबरों की मानें तो शाहिद फिल्म में पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगे।
कहानी
ऐसी होगी फिल्म की कहानी
शाहिद एक ऐसे पुलिस वाले की भूमिका निभाएंगे, जिसकी बेटी का गैंगस्टर या ड्रग माफिया द्वारा अपहरण कर लिया जाता है। इसके बाद वह अपनी बेटी की जान बचाने की कोशिश में लगे दिखेंगे।
सूत्र की मानें तो भारतीय मानसिकता को ध्यान में रखते हुए फिल्म में थोड़ा बदलाव किया गया है।
यह लगभग एक रात की कहानी होगी, जिसमें फिल्माया जाएगा कि कैसे शाहिद का कैरेक्टर अपनी बेटी को बचाने के लिए सभी से लड़ता है।
जानकारी
शाहिद के साथ भूमि पेडनेकर आएंगी नजर
फिल्म को OTT के दर्शकों को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर यह शाहिद का दूसरा प्रोजेक्ट होगा। फिल्म में शाहिद के साथ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर नजर आ सकती हैं।
फिल्म में उनके शामिल होने की चर्चा तब शुरू हो गई थी, जब उन्हें कुछ दिन पहले अली अब्बास के ऑफिस के बाहर देखा गया था।
सूत्र ने बताया था कि एक फ्रेश जोड़ी होने के नाते शाहिद और भूमि फिल्म के लिए परफेक्ट हैं।