
यश की फिल्म 'टॉक्सिक' से जुड़े अक्षय ओबेरॉय, टीम ने यूं किया अभिनेता का स्वागत
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता यश इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
जब से इस फिल्म की घोषणा हुई है, प्रशंसकों का उत्साह सातवें आसमान पर है।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान गीतू मोहनदास ने संभाली है और फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
अब बॉलीवुड अभिनेता अक्षय ओबेरॉय फिल्म 'टॉक्सिक' की स्टारकास्ट में शामिल हो गए हैं।
नोट
बैंगलुरु के लिए रवाना हुए अक्षय
'टॉक्सिक' की टीम ने अक्षय का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने अभिनेता को एक हैम्पर भेजा, जिसमें एक नोट भी था।
उसमें लिखा है, 'प्रिय अक्षय, टीम में आपका स्वागत है। हम इस फिल्म के लिए आपकी प्रतिभा और ऊर्जा को पाकर रोमांचित हैं। साथ मिलकर कुछ अद्भुत बनाने के लिए उत्सुक हैं।'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए हैं और उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
#AkshayOberoi joins Yash s Toxic gets warm welcome from the team pic.twitter.com/OqyvCAKPNi
— Diksha Sharma (@DikshaS89544134) August 14, 2024