
यश की नई फिल्म का नाम होगा 'टॉक्सिक', सामने आया पहला वीडियो
क्या है खबर?
कन्नड़ सिनेमा के जाने-माने अभिनेता और 'KGF' फ्रैंचाइजी से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाले रॉकी भाई उर्फ यश ने हाल ही में अपनी नई फिल्म 'यश 19' का ऐलान किया था।
इस फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास द्वारा किया जा रहा है और फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
अब यश ने अपनी नई फिल्म के नाम से पर्दा उठा दिया है। इस फिल्म का नाम 'टॉक्सिक' होगा।
फिल्म का पहला वीडियो भी सामने आ चुका है।
यश
एक्शन से भरपूर होगी फिल्म
यश ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'टॉक्सिक' का एक वीडियो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'आप जिसे ढूंढ रहे हैं वह आपको ढूंढ रहा है।'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'टॉक्सिक' में यश का एकदम नया अवतार देखने को मिलेगा। यह फिल्म एक्शन से भरपूर होगी।
फिल्म के लिए यश ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है और इसकी शूटिंग दिसंबर के अंत में शुरू हो जाएगी।
इसके अलावा यश फिल्म 'रामायण' में नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यश की नई फिल्म का नाम होगा 'टॉक्सिक'
'What you seek is seeking you' - Rumi
— Yash (@TheNameIsYash) December 8, 2023
A Fairy Tale for Grown-ups
#TOXIChttps://t.co/0G03Qjb3zc@KvnProductions #GeetuMohandas