फिल्म 'टॉक्सिक' का हिस्सा बनने की खबरों पर तारा सुतारिया ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता यश इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
जब से इस फिल्म की घोषणा हुई है, तब से कई अभिनेत्रियों का नाम इस फिल्म से जुड़ चुका है।
हाल ही में तारा सुतारिया की फिल्म में शामिल होने की खबर तेजी से फैल रही थीं।
अब इन अफवाहों पर तारा ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट साझा किया है।
नोट
झूठी हैं ये खबरें- तारा
तारा ने लिखा, 'सभी को नमस्कार, पिछले कुछ दिनों में एक प्रोजेक्ट और मेरे बारे में जो लेख जारी किए गए हैं, वे झूठे हैं और मैंने उन्हें साझा नहीं किया है। जब भी साझा करने के लिए कुछ होगा, मैं इसे आप सभी को बताउंगी। मेरा प्यार हमेशा। कोई भी किसी से पीछे नहीं है।'
कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि तारा फिल्म 'टॉक्सिक' में यश की दूसरी प्रेमिका के किरदार में नजर आएंगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
#TaraSutaria Pens Cryptic Note To Quash Reports Of Playing Yash's Toxic@TaraSutaria pic.twitter.com/vkYUES6Tmg
— Diksha Sharma (@DikshaS89544134) July 26, 2024