Page Loader
अक्षय कुमार नहीं थे 'एयरलिफ्ट' के लिए पहली पसंद, जानिए किसे कास्ट करना चाहते थे निर्देशक
अभिनेता अक्षय कुमार

अक्षय कुमार नहीं थे 'एयरलिफ्ट' के लिए पहली पसंद, जानिए किसे कास्ट करना चाहते थे निर्देशक

Oct 14, 2021
06:42 pm

क्या है खबर?

अगर आपने फिल्म 'एयरलिफ्ट' देखी होगी तो इसमें आपने अक्षय कुमार के काम को भी बेशक सराहा होगा। अक्षय ने इस फिल्म में अपने अभिनय के जरिए दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि निर्देशक राजा कृष्ण मेनन इस फिल्म में अक्षय को साइन नहीं करना चाहते थे। उन्होंने इसके लिए किसी और अभिनेता को चुना था। हाल ही में फिल्म के निर्माता निखिल आडवाणी ने यह खुलासा किया। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।

खुलासा

अक्षय ने दिखाई थी फिल्म में दिलचस्पी

निखिल आडवाणी ने कहा, "मैं अक्षय के पास अपनी दूसरी फिल्म लेकर गया था, जो उन्हें पसंद नहीं आई। अक्षय ने कहा कि वह इस तरह की फिल्मों के लिए नहीं बने हैं।" निखिल ने बताया, "अक्षय ने कहा कि क्या कोई दूसरी फिल्म है? फिर मैंने उनसे फिल्म 'एयरलिफ्ट' का जिक्र किया, जिससे मैं निर्देशक नहीं, बल्कि निर्माता के तौर पर जुड़ा था। अगली सुबह ही अक्षय ने मुझसे कहा कि वह इस फिल्म में काम करना चाहते हैं।"

पसंद

इरफान खान थे फिल्म के लिए पहली पसंद

निखिल आडवाणी ने कहा, "एयरलिफ्ट की कहानी ने अक्षय को बेहद प्रभावित किया। मैंने अक्षय से कहा कि 'एयरलिफ्ट' के निर्देशक राजा कृष्ण मेनन, दिवंगत अभिनेता इरफान खान को इस फिल्म का हिस्सा बनाना चाहते हैं और इरफान उनकी पहली पसंद है।" निर्माता ने बताया, "इसके बाद अक्षय ने मुझसे कहा कि क्या आप प्लीज निर्देशक से बात कर सकते हैं, क्योंकि अक्षय 'एयरलिफ्ट' का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित थे। आखिरकार फिल्म उन्हीं की झोली में गई।"

जानकारी

जानिए फिल्म 'एयरलिफ्ट' के बारे में

'एयरलिफ्ट' 22 जनवरी, 2016 को रिलीज हुई थी। फिल्म में देशभक्ति है, परिवार है, एक्शन, इमोशन सबकुछ है। फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। 'एयरलिफ्ट' 1990 के गल्फ वॉर को दिखाती है, जब कुवैत से 1,70,000 हिन्दुस्तानियों को वहां से बचाकर देश की धरती पर लाया गया था। यह कहानी कुवैत में रहने वाले भारतीय मूल के बिजनेसमैन रंजीत कटियाल (अक्षय कुमार) की थी। फिल्म में अक्षय ने अपने उम्दा अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था।

फिल्में

ये हैं अक्षय की आने वाली फिल्में

अक्षय जल्द ही फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगे। वह चंद्रप्रकाश द्विवदी की फिल्म 'पृथ्वीराज'में मुख्य भूमिका में हैं। उन्हें फिल्म 'अतरंगी रे' में सारा अली खान और 'राम सेतु' में जैकलीन फर्नांडिज व नुसरत भरूचा के साथ देखा जाएगा। वह निर्देशक फरहाद सामजी की फिल्म 'बच्चन पांडे' और 'रक्षाबंधन' में भी दिखने वाले हैं। अक्षय 'बेल बॉटम' के निर्माता जैकी भागनानी की दूसरी एक्शन फिल्म 'सिंड्रेला' का भी हिस्सा हैं। वह प्रियदर्शन की फिल्म में भी नजर आ सकते हैं।