अमेजन प्राइम ने अपनी पहली भारतीय हॉरर सीरीज के लिए निखिल आडवाणी से मिलाया हाथ
क्या है खबर?
कोरोना वायरस की महामारी के कारण सिनेमाघरों के बिजनेस पर व्यापक असर पड़ा है। मौजूदा समय में भी पूरा क्षमता के साथ सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत नहीं मिली है।
ऐसे में OTT प्लेटफॉर्म का दायरा बढ़ा है। स्ट्रीमिंग कंपनी अमेजन प्राइम वीडियो ने हाल में कई अच्छे प्रोजेक्ट बनाए हैं।
अब खबर कि अमेजन प्राइम ने अपनी पहली भारतीय हॉरर सीरीज के लिए फिल्ममेकर निखिल आडवाणी के साथ हाथ मिलाया है।
शीर्षक
'द चूजेन वन' रखा गया सीरीज का शीर्षक
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन प्राइम ने अपनी पहली भारतीय हॉरर सीरीज बनाने के लिए निखिल के साथ हाथ मिलाया है।
एक सूत्र ने कहा, "अमेजन प्राइम एम्मे एंटरटेनमेंट के निखिल के साथ पार्टनरशिप करके अपनी पहली भारतीय हॉरर सीरीज बना रही है। अमेजन प्राइम ने हॉरर कंटेंट को छोड़कर हर एक प्रकार के कंटेंट पर काम किया और सफलता भी प्राप्त की है।"
खबरों की मानें तो सीरीज का शीर्षक 'द चूजेन वन' रखा गया है।
सूचना
निखिल को मिली अमेजन प्राइम की हरी झंड़ी
सूत्र ने आगे बताया कि भारतीय दर्शकों के बीच अपनी जगह और मजबूत बनाने के लिए अमेजन इस हॉरर सीरीज पर काम कर रहा है।
कहा जा रहा है कि अमेजन ने इस प्रोजेक्ट के लिए निखिल को हरी झंड़ी दे दी है। हाल ही में अमेजन प्राइम पर निखिल की शानदार थ्रिलर सीरीज 'मुंबई डायरीज 26/11' रिलीज हुई है।
इस सीरीज को लेकर निखिल की हर जगह वाहवाही हो रही है।
शूटिंग
अगले साल होगी सीरीज की शूटिंग शुरू
'द चूजेन वन' को 'बाजार' फेम गौरव के चावला निर्देशित करेंगे। इस सीरीज के कई सीजन आएंगे और इसे बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा।
बताया जा रहा है कि सीरीज में रोमांचकारी और भयावह कहानी होगी, जो दर्शकों को बांधकर रखेगी। यह निखिल की पहली हॉरर प्रोडक्शन होगी। फिलहाल इस सीरीज की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है।
अगले साल तक सीरीज के लिए कास्टिंग कर ली जाएगी। अगले साल प्रोजेक्ट की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी।
आगामी फिल्में
इन दो हॉरर फिल्मों को लेकर चर्चा में है अमेजन प्राइम
इस सीरीज के साथ अमेजन प्राइम भारतीय दर्शकों के मूड को परखना चाहती है।
अमेजन प्राइम ने इससे पहले 'अमेरिकन हॉरर स्टोरी', 'द वॉकिंग डेड', 'प्रीचर', 'ग्रिम' और 'टीन वुल्फ' जैसे हॉरर शोज बनाए हैं।
अमेजन प्राइम पर ही इमरान हाशमी अभिनीत सुपरनैचुरल फिल्म 'इजरा' की हिन्दी रीमेक रिलीज हो सकती है।
आने वाले दिनों में बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा की सुपरनैचुरल फिल्म 'छोरी' भी अमेजन प्राइम पर ही प्रसारित होगी।