अक्षय, सारा अली खान और धनुष की 'अतरंगी रे' OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
क्या है खबर?
अक्षय कुमार इस साल कई बड़ी फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। वह काफी समय से अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
फिल्म में अक्षय के साथ सारा अली खान और धनुष भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है।
अब इस फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही है। खबरों की मानें तो अक्षय की यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
शूटिंग
फिल्म की शूटिंग हो चुकी है पूरी
लेट्स OTT ग्लोबल की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय की 'अतरंगी रे' स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
लेट्स OTT ग्लोबल ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'धनुष, सारा और अक्षय की फिल्म 'अतरंगी रे' ने सीधा OTT रिलीज का विकल्प चुना है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस संबंध में आधिकारिक घोषणा जल्द हो सकती है।'
फिल्म की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। फिल्म की शूटिंग इस साल की शुरुआत में शुरू हुई थी।
ट्विटर पोस्ट
देखिए लेट्स OTT ग्लोबल का ट्विटर पोस्ट
BIG BREAKING: Dhanush - Sara Ali Khan - Akshay Kumar starrer #AtrangiRe is opting for a Direct OTT release via NETFLIX.
— LetsOTT GLOBAL (@LetsOTT) September 28, 2021
Official announcement coming soon. pic.twitter.com/w6rDNAtBRI
जानकारी
अक्षय ने खुद एक इंटरव्यू में किया खुलासा
हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए अक्षय ने खुलासा किया है कि यह फिल्म सीधे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
उन्होंने कहा, "अभी भी हम इस पर विचार कर रहे हैं कि यह फिल्म थिएटर में रिलीज होनी चाहिए या OTT प्लेटफॉर्म पर। OTT 'अतरंगी रे' के लिए पसंदीदा माध्यम हो सकता है। मैं OTT के लिए उतना ही उत्सुक हूं, जितना थिएटर के लिए।"
अक्षय ने फिल्म को लेकर अपना उत्साह व्यक्त किया है।
जानकारी
सारा के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे धनुष
सारा फिल्म में धनुष के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी। फिल्म में अक्षय, सारा और धनुष को पहली बार एक साथ अभिनय करते देखा जाएगा।
फिल्म 'रांझणा' के बाद आनंद की यह दूसरी फिल्म होगी, जिसमें धनुष नजर आएंगे। फिल्म में सारा, अक्षय और धनुष दोनों के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।
इस फिल्म में सारा बिहार की एक लड़की का किरदार निभा रही हैं। फिल्म को दिल्ली, आगरा और मदुरै जैसे शहरों में शूट किया गया है।
किरदार
फिल्म में तीनों ही किरदार भावनात्मक कहानी से जुड़े होंगे- निर्देशक
फिल्म की पटकथा हिमांशु शर्मा ने लिखी है। फिल्म को भूषण कुमार की टी-सीरीज, कलर येलो प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा निर्मित किया जा रहा है।
फिल्म का संगीत इरशाद कामिल द्वारा दिया गया है, जबकि फिल्म के गानों को एआर रहमान ने कंपोज किया है।
आनंद ने कहा था, "फिल्म में तीनों ही किरदार के भावनात्मक सफर की कहानी होगी। फिल्म में इन तीनों किरदारों में कुछ ऐसी बातें हैं, जो पहले कभी नहीं देखी गई होंगी।"